इंस्पायर अवार्ड में मंडल स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं और उनके गाइड टीचर को सीडीओ तथा एसडीएम सदर ने किया सम्मानित
कुलदीपक पाठक
देवरिया 13 जनवरी 2020 ।। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले इंस्पायर अवार्ड में मंडल स्तर पर चयनित सात परिषदीय छात्र-छात्राओं तथा उनके गाइड टीचर को विकास भवन के गांधी सभागार में सीडीओ तथा एसडीएम सदर ने सम्मानित किया । साथ ही विभिन्न विकास खंडों में सराहनीय कार्य करने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया । शिक्षकों को संबोधित करते हुए सीडीओ शिवशरनप्पा जीएन ने कहा कि इंस्पायर अवार्ड में मंडल स्तर पर जिले के 7 होनहारों ने अपना लोहा मनवाया है । एक छात्र ने राज्य स्तर पर जगह बनाया जो जनपद के लिए गौरव की बात है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र में अपनी एक अलग प्रतिभा होती है जिसे तराश कर सही रास्ते पर लाना शिक्षक का दायित्व होता है जो आप सभी शिक्षकों द्वारा निभाया गया है। इससे अन्य शिक्षक व स्कूल प्रेरणा लें । अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा । एसडीएम सदर डॉ दिनेश मिश्र ने कहा कि हम चाहते हैं कि जिले का हर बच्चा अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करें और हम उसका सम्मान करें । इन छात्रों ने दूसरे छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने का संदेश भी दिया है । सम्मानित होने वाले बच्चों में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवधरिया भलुअनी के छात्र पवन सिंह व ऋषभ सिंह तथा गाइड टीचर हिमांशु सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लबकनी गौरी बाजार की नेहा यादव तथा गाइड टीचर भीम प्रजापति, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सचौली परवनिया, रुद्रपुर की मनीषा तथा गाइड टीचर राजेश चंद्र मौर्य, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलई बेलवा की नंदनी तथा खुशबू व गाइड टीचर नीलू बाला राय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नंदपुर, भाटपाररानी के राजकुमार तथा गाइड टीचर विजय कुशवाहा को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम समन्वयक विजय श्रीवास्तव ने सबका आभार व्यक्त किया। इस दौरान जय शिव प्रताप चंद, हुसैन सद्दाम, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, चंद्र भूषण सिंह, सुमेधा सिंह, सलोनी कुशवाहा, मारुति नंदन मिश्र, आलोक पांडेय, मनीष राज, विवेक जैसल, मैमून निशा, उग्रसेन सिंह अंजीत श्रीवास्तव, अखिलेश गोस्वामी, ज्ञानेश यादव, राजू कुमार आदि मौजूद रहे ।