Breaking News

देवरिया : थानाध्यक्ष की तत्परता से बची एक महिला की जिन्दगी

थानाध्यक्ष की तत्परता से बची एक महिला की जिन्दगी


देवरिया 14 जनवरी 2020 ।।  थानाध्यक्ष भाटपार रानी उ0नि0 दीपक कुमार मय हमराही पैदल गश्त करते हुए बेलपार रेलवे ढ़ाले के पास पॅहुचे थे कि उनकी नजर रेलवे ट्रैक की तरफ गयी जहाॅ एक महिला रेलवे ट्रैक की तरफ जा रही थी और रेलवे क्रासिंग बन्द था तथा ट्रेन आने वाली थी। थानाध्यक्ष द्वारा तत्परता दिखाते हुए  वह मय हमराही महिला की तरफ दौड़ गये तथा उसे रूकने के लिए आवाज लगाने लगे, किन्तु वह नहीं रूकी और रेलवे ट्रैक पर चलने लगी। थानाध्यक्ष द्वारा महिला आरक्षियों हमराही के साथ उक्त महिला को पकड़ लिया गया। यदि उसे नहीं बचाया जाता तो एक मिनट बाद ही रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन से वह कट जाती । थानाध्यक्ष को इसके लिए आम लोगो द्वारा सराहना मिल रही है ।