बलिया से बड़ी खबर : बलिया में एनएच की सफाई के दौरान सफाई कर्मियों को मैजिक ने रौंदा, एक की मौत दो घायल
बलिया में एनएच की सफाई के दौरान सफाई कर्मियों को मैजिक ने रौंदा, एक की मौत दो घायल
बलिया 25 जनवरी 2020 ।।
सफाई कर्मियों ने इमरजेंसी के बाहर शुरू किया धरना
गंगा यात्रा के लिये एनएच की सफाई कर रहे थे सफाई कर्मी
जितेंद्र रावत नामक सफाई कर्मी की हुई मौत
राम जी व वृजेश नामक कर्मचारियों की हालत गंभीर
कर्मचारियों ने हड़ताल का किया आह्वान
मौके ओर नही पहुंचे है आला अधिकारी
बलिया 25 जनवरी 2020 ।।
सफाई कर्मियों ने इमरजेंसी के बाहर शुरू किया धरना
गंगा यात्रा के लिये एनएच की सफाई कर रहे थे सफाई कर्मी
जितेंद्र रावत नामक सफाई कर्मी की हुई मौत
राम जी व वृजेश नामक कर्मचारियों की हालत गंभीर
कर्मचारियों ने हड़ताल का किया आह्वान
मौके ओर नही पहुंचे है आला अधिकारी
अपडेट
मौके पर सीडीओ और नगर मजिस्ट्रेट पहुंचे
एडिशनल एसपी,सीओ सिटी और शहर कोतवाल भी मौके पर
कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख के मुआवजे की मांग उठाई
एक परिजन की नौकरी की कर रहे है मांग
नगरा ब्लाक के गँवापर का रहने वाला है मृतक सफाई कर्मी
PWD के एक भी कर्मचारियों की ड्यूटी न लगने से भी आक्रोश