बोले लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय : आने वाले समय में पुलिस होगी और ज्यादा स्मार्ट, होगी ज्यादे रिस्पॉन्सिवल और प्रोफेशनल
बोले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय : आने वाले समय में पुलिस होगी और ज्यादा स्मार्ट, होगी ज्यादे रिस्पॉन्सिवल और प्रोफेशनल
ए कुमार
लखनऊ 16 जनवरी 2020 ।। शहर के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। उनकी प्राथमिकता स्मार्ट और जवाबदेह पुलिस की होगी। मेट्रोपोलिटन सिटी की तरह क्राइम ब्रांच को अपग्रेड किया जाएगा। महिलाओं के मामले में पुलिस की संवेदनशीलता बढ़ायी जाएगी। पुलिस को अधिकार दिए गए हैं तो उसका गलत इस्तेमाल न हो, यह चिंता कमिश्नर सुजीत पांडेय को भी है। इसलिए उन्होंने दो टूक कहा है कि पुलिस की कार्रवाई न्यायसंगत होगी। ऐसे लोगों को अधिकार सौंपे जाएंगे जिनका कोई व्यक्तिगत स्वार्थ न हो।अधिकार मिलने से पुलिस निरंकुश नहीं होगी। यह शहर से कमिश्नर सुजीत पांडेय का वादा भी है।सुजीत पांडेय ने लखनऊ कमिश्नर का कार्यभार बुधवार को संभाल लिया। डालीगंज स्थित ज्येष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यालय ही कमिश्नर ऑफिस बना। गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेने के बाद कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि नए सिस्टम में किसका क्या कार्य होगा, क्या जिम्मेदारी होगी। उसका ब्लूप्रिंट तैयार हो गया है। कहा कि क्राइम ब्रांच अधिक प्रभावी होगी। आने वाले समय में स्मार्ट पुलिस, रिस्पॉन्सिबल पुलिस, एक प्रोफेशनल पुलिस होगी। क्राइम के खिलाफ कानून का सख्ती से पालन होगा। कोशिश होगी कि क्राइम ब्रांच विशेषज्ञों की टीम बने। हो सकता है इसमें तीन महीना तक लग जाए। मान लिजिए यदि कहीं बैंक लूट हो जाए तो उसका गैंग कहां का होगा, या फिर साइबर क्राइम होने पर जांच करने वाले को यह पता होना चाहिए कि हैकिंग क्या होती है। हर काम हर किसी को नहीं दे सकते।कमिश्नर ने माना कि पुलिस में हर स्तर पर वैल्यू एडिशन करना होगा। हर स्तर को जवाबदेह बनाना होगा। उससे हम नहीं मुकर सकते। चाहे मैं हूं चाहे मेरे नीचे कोई हो। यह कोई नहीं कह सकता कि मेरी ड्यूटी 10 में से पांच बजे की है। यह बर्दाश्त नहीं होगा। कल भी मीटिंग में साफ कहा है कि यह 24 घंटे सप्ताह के सात दिन हम ड्यूटी पर रहेंगे।कमिश्नर सुजीत पांडेय मानते हैं कि क्राइम और क्रिमिनल मेरे लिए चुनौती रहेगी। यह महानगर है क्राइम होगा लेकिन उससे निपटने के लिए जितनी दक्षता होनी चाहिए, वह पुलिस में जरूर आनी चाहिए। उसके लिए हम सिस्टम बनाएंगेलखनऊ को अपने पिछले कार्यकाल में करीब से देखने वाले कमिश्नर सुजीत पांडेय के लिए शहर का ट्रैफिक भी किसी चुनौती से कम नहीं है। कमिश्नर ने कहा कि शहर के ट्रैफिक को स्मूथ बनाने के लिए जल्द ही मास्टर प्लान बनेगा। आम शहरवासियों को यह पता होना चाहिए कि उसके आसपास पुलिस कितने समय में मदद को पहुंच सकती है। कमिश्नर के मुताबिक विजिबल पुलिसिंग बहुत जरूरी है। वह आपको सबसे पहले दिखायी देगी।पुलिस के आचरण को लेकर कमिश्नर कुछ तल्ख दिखे। बोले कि हमारे आचरण को लेकर लगातार एक्सरसाइज चल रही। हालांकि इसमें बहुत तेजी लानी होगी। कह सकता हूं नो नॉनसेंस पुलिसिंग रहेगी। चाहे जो भी हो। पब्लिक डिलीवरी सिस्टम भी बनेगा। कंट्रोल रूम को छोड़कर सभी जगह 24 घंटे पुलिस मिलेगी। चाहे जितना भी मैनपावर क्यों न लगाना पड़े। लखनऊ में जिन जगहों पर अधिक अपराध होता है, उन डार्क स्पॉट पर हम बेहतर पुलिसिंग करेंगे।नए अधिकारों को लेकर पुलिस को प्रशिक्षण व ढेर अभ्यास कराया जाएगा। पुलिस को लेकर आम लोगों के भय में ढाई साल में कमी आयी। हम जितना भागेंगे उतना पब्लिक डरेगी। हम जितना जनता के मित्र होंगे, सिस्टम उतना अच्छा होगा।