Breaking News

गोरखपुर से बड़ी खबर : गोरखपुर महोत्सव में अधिक से अधिक स्थानीय कलाकारों के हो कार्यक्रम , सीएम योगी ने तैयारी बैठक की समीक्षा के दौरान दिया आदेश

गोरखपुर से बड़ी खबर : गोरखपुर महोत्सव में अधिक से अधिक स्थानीय कलाकारों के हो कार्यक्रम , सीएम योगी ने तैयारी बैठक की समीक्षा के दौरान दिया आदेश
ए कुमार



गोरखपुर 4 जनवरी 2020 ।। दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी का आगमन गोरखनाथ मंदिर में हुआ जहां सबसे पहले उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की । उसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज जी की समाधि स्थल पर जाकर पूजन अर्चन कर मत्था टेका ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मन्दिर के सभाकक्ष मे गोरखपुर महोत्सव के तैयारी बैठक मे निर्देश दिया कि गोरखपुर महोत्सव मे स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक  मौका दिया जाये,लोक कला एवं लोक संस्कृति का बढावा देना और आगे बढ़ाना ही महोत्सव का मकसद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय योजनाओ को भी महोत्सव से जोड़ा जाये। उन्होने कहा कि अलग-अगल दिन के लिये अलग-अलग थीम निर्धारित किया जाये।
बैठक मे बताया गया कि महोत्सव मे होनेवाले शिल्प प्रर्दशनी मे 12 राज्यो से शिल्पी आ रहे है ।बैठक मे आयुक्त जयन्त नार्लिकर,जिलाधिकारी के0विजेयन्द्र पाण्डियन,जीडीए वी0सी0 अनुज सिंह मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर  नगर आयुक्त अजनी सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।