Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : अब पुलिसकर्मियों को हर साल देना होगा अपनी संपत्ति का ब्यौरा,डीजीपी ओपी सिंह ने शासन को भेजा प्रस्ताव


लखनऊ से बड़ी खबर :अब पुलिसकर्मियों को हर साल देना होगा अपनी संपत्ति का ब्यौरा,डीजीपी ओपी सिंह ने शासन को भेजा प्रस्ताव
ए कुमार

लखनऊ 28 जनवरी 2020 ।। हर साल खरीदी, बेची गई चल, अचल संपत्ति का अब पुलिस विभाग
अधिकारी हो या कर्मचारी ब्यौरा देना होगा । डीजीपी ओपी सिंह ने इस आशय का एक प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस प्रस्ताव के अंतर्गत आईपीएस,पीपीएस, गजेटेड,नॉन गजेटेड पुकिसकर्मी सभी आएंगे। चाहे वो पीपीएस, इंस्पेक्टर हो, सबइंस्पेक्टर हो, हेड कांस्टेबल हो सभी घेरे आएंगे। अब तक सिर्फ आईपीएस अधिकारी हर साल अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते थे । जबकि पीपीएस अधिकारी हर 5 साल में यह ब्यौरा देते थे । अब पुलिसकर्मी को भी खुद, पत्नी अथवा किसी भी आश्रित सदस्य के नाम पर खरीदी गई संपत्ति का ब्यौरा देना होगा । सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता लाने के लिए डीजीपी ने यह कदम उठाया है।

 डीजीपी ओपी सिंह ने  शासन को पत्र लिख कर पुलिस में शुचिता और पारदर्शिता के लिए यह प्रस्ताव भेजा है । अब PPS संवर्ग और अराजपत्रित अधिकारियों को  प्रतिवर्ष चल अचल संपत्ति का क्रय विक्रय करने का व्यौरा देना होगा ।