Breaking News

नगरा बलिया : नेशनल कांवेन्ट स्कूल का शीतकालीन खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा सम्मानित

 नगरा बलिया :  नेशनल कांवेन्ट स्कूल का 
शीतकालीन खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा सम्मानित
संतोष द्विवेदी




नगरा बलिया 2020 ।। नेशनल कांवेन्ट स्कूल नगरा में वार्षिक शीतकालीन खेल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को खो खो और वालीबाल के फाइनल मैच के साथ हुआ। फाइनल प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रबन्धक मो युनूस ने खो खो के रेड हाउस और ग्रीन हाउस टीम के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर प्रबन्धक ने कहा कि खेल में कभी भी प्रतिद्वंदी टीम के साथ दुर्भावना नहीं रखना चाहिए। मैदान पर उतरी दो टीमों में एक टीम ही विजय लक्ष्य प्राप्त करेगी। इससे हारने वाली टीम को हतोत्साहित नहीं होना चाहिए, बल्कि दुगुने उत्साह के साथ जीत का लक्ष्य निर्धारित कर मैदान पर उतरना चाहिए।प्रतियोगिता में मैदान में उतरी रेड हाउस की टीम ने निर्धारित समय में 8 प्वाइंट हासिल किया। वहीं जवाब में उतरी ग्रीन हाउस टीम ने निर्धारित समय से कम समय में 9 प्वाइंट हासिल कर जीत दर्ज की। इसी तरह वालीबाल का फाइनल मैच येलो हाउस और ग्रीन हाउस के बीच खेला गया। जिसमें येलो हाउस ने तीन चक्रीय मुकाबले में दो चक्र में अजेय बढ़त बनाकर फाइनल मैच में जीत दर्ज कर लिया। प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में प्रदीप कुमार, अशरफ अली, विपिन गुप्ता, विष्णु शर्मा, कमेंटेटर के रूप में दीपक गुप्ता और स्कोरर के रूप में शालिनी राय व शहाना परवीन की भूमिका सराहनीय रही। अंत में प्रधानाचार्य नफीस हाशमी ने सभी टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल से जहा शरीर स्वस्थ रहता है वहीं इससे जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है।जीत हासिल करने वाले टीमों के प्रतिभागियों को स्कूल प्रबन्धन द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरस्कृत किया जाएगा।