सिकंदरपुर (बलिया) :खरीद दरौली पीपा पुल पर फिर मंडराया खतरा : सरयू के तटवर्तीय इलाके में भारी कटान जारी
खरीद दरौली पीपा पुल पर फिर मंडराया खतरा : सरयू के तटवर्तीय इलाके में भारी कटान जारी
सिकन्दरपुर(बलिया) 23 जनवरी 2020 ।।क्षेत्र के खरीद व दरौली घाटों के मध्य सरयू नदी पर निर्मित पीपा पुल के संचालन पर एक बार पुनः खतरा मंडराने लगा है।इस का मुख्य कारण पुल के दक्षिणी नाका के दोनों तरफ पुनः हो रहा नदी का तेज कटान है।इस के चलते पुल के ठेकेदार व लोकनिर्माण विभाग के अधीकरियो में खलबली मच गई है।मौक़े पर कटान की जो तेज स्थिति है,यदि वह उसी प्रकार जारी रही तो पुल का दक्षिणी नाका(खरीद घाट)कभी भी ध्वस्त हो कर एक बार पुनः लोगों के नदी पार जाने आने में बाधक बन सकता है।कटान की यह स्थिति पिछले दो दिनों से है जिसके चलते करीब 20 फिट से अधिक जमीन अब तक कट कर नदी में समा चुकी हैं। इस कटान के मूल में नदी जल का खरीद घाट की तरफ दबाव बना कर बहन तो है ही।पीपा पुल से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर पक्का पुल के निर्मित हो रहे पाए हैं। जो पानी के सुगम बहाव में अवरोध पैदा कर रहे हैं।नदी का बहता जल पायों व वहां बनाई गई बंधी से टकरा कर पुनः पुल की तरफ वापस आ जाना है।
इस दौरान जारी कटान को पुल के ठेकेदार द्वारा बालू भरी बोरियां डलवा कर रोकने का प्रयास किया जा रहा है।किंतु कटान की जो स्थिति है उससे अंदाजा लगता है कि इस कार्य में उसे सफलता नहीं मिलेगी।कारण कि कटने वाली जमीन काफी मुलायम और बालूदार है।उधर नाका के ध्वस्त होने की सूरत में उसके पुनर्निर्माण के दृष्टिगत पुल के ठेकेदार द्वारा बतौर होशियारी दरौली घाट से आधा दर्जन पीपे मंगा कर खरीद घाट पर रख लिए गए हैं।
सिकन्दरपुर(बलिया) 23 जनवरी 2020 ।।क्षेत्र के खरीद व दरौली घाटों के मध्य सरयू नदी पर निर्मित पीपा पुल के संचालन पर एक बार पुनः खतरा मंडराने लगा है।इस का मुख्य कारण पुल के दक्षिणी नाका के दोनों तरफ पुनः हो रहा नदी का तेज कटान है।इस के चलते पुल के ठेकेदार व लोकनिर्माण विभाग के अधीकरियो में खलबली मच गई है।मौक़े पर कटान की जो तेज स्थिति है,यदि वह उसी प्रकार जारी रही तो पुल का दक्षिणी नाका(खरीद घाट)कभी भी ध्वस्त हो कर एक बार पुनः लोगों के नदी पार जाने आने में बाधक बन सकता है।कटान की यह स्थिति पिछले दो दिनों से है जिसके चलते करीब 20 फिट से अधिक जमीन अब तक कट कर नदी में समा चुकी हैं। इस कटान के मूल में नदी जल का खरीद घाट की तरफ दबाव बना कर बहन तो है ही।पीपा पुल से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर पक्का पुल के निर्मित हो रहे पाए हैं। जो पानी के सुगम बहाव में अवरोध पैदा कर रहे हैं।नदी का बहता जल पायों व वहां बनाई गई बंधी से टकरा कर पुनः पुल की तरफ वापस आ जाना है।
इस दौरान जारी कटान को पुल के ठेकेदार द्वारा बालू भरी बोरियां डलवा कर रोकने का प्रयास किया जा रहा है।किंतु कटान की जो स्थिति है उससे अंदाजा लगता है कि इस कार्य में उसे सफलता नहीं मिलेगी।कारण कि कटने वाली जमीन काफी मुलायम और बालूदार है।उधर नाका के ध्वस्त होने की सूरत में उसके पुनर्निर्माण के दृष्टिगत पुल के ठेकेदार द्वारा बतौर होशियारी दरौली घाट से आधा दर्जन पीपे मंगा कर खरीद घाट पर रख लिए गए हैं।