Breaking News

बलिया : लखनऊ से आये ट्रेनर ने मैनुअली तरीके से कचरे के बेहतर निस्तारण के दिए टिप्स : कलेक्ट्रेट सभागार में हुई कार्यशाला, सभी नगर पालिका व नगर निकाय के ईओ व अभियंता रहे मौजूद

लखनऊ से आये ट्रेनर ने मैनुअली तरीके से कचरे के बेहतर निस्तारण के दिए टिप्स : कलेक्ट्रेट सभागार में हुई कार्यशाला, सभी नगर पालिका व नगर निकाय के ईओ व अभियंता रहे मौजूद

बलिया 7 जनवरी 2020: घर-घर से निकलने वाले कूड़े का मैनुअली तरीके से कैसे बेहतर डिस्पोजल किया जाए, इसको लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें नगर विकास विभाग लखनऊ से आए प्रशिक्षक कमलेश चौहान ने इसके विभिन्न तरीकों को समझाया। करसाला में जिले कि दोनों नगर पालिका और सभी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, एईजेई व सभी सफाई नायक मौजूद थे। मैटेरियल रिकवर फैसिलिटी (एमआरएफ) का स्ट्रक्चर कैसे बनेगा, इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इससे पहले कार्यशाला का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी रामाश्रय ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि नगर निकाय को सब कुछ बनाने के लिए सभी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी पूरे ध्यान से प्रशिक्षण में बताई गई बातों को सुनें। जब तक सूखे और गीले कचरे के निदान के लिए मशीनें नहीं लग जाती हैं, तब तक मैनुअली तरीके से कूड़े कचरे के बेहतर निस्तारण के विभिन्न तरीके भी ट्रेनर ने बताए। सभी ईओ से उनके नगर निकाय में क्या बेहतर हो सकता है, इस संबंध में सुझाव भी लिए। डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा समेत सभी नगर निकाल के ईओ व अभियंता आदि मौजूद थे।