Breaking News

देवरिया : बाल संरक्षण को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

बाल संरक्षण को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन
कुलदीपक पाठक


देवरिया 10 जनवरी 2020 ।।जनपद के पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन सभागार में आज किशोर न्याय अधिनियम को लेकर पुलिस इकाई और अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमे जनपद के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शिवेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि बाल अधिनियम को लेकर जनपद में जो लगातार बैठकें हो रही है ,जो किशोर है और विधुर के बच्चे हो या असहाय बच्चे है जिन्हें संरक्षण की आवश्यकता है ,उनके संरक्षण के लिए जनपद में जो टीम बनाई गई है उनके मार्गदर्शन और समीक्षा के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया है । बाल संरक्षण को लेकर जो भी समस्या आ रही है उनको निस्तारण करने के लिये और समय-समय पर बैठक कर समस्याओं को दूर किया जाय और बल संरक्षण को जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी समझे और अपनी जिम्मेदारी निभाए जिसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
किशोर न्याय अधिनियम अंतर्गत गठित विशेष किशोर पुलिस इकाई के अधिकारियों के साथ विभिन्न हित धारकों की कार्यशाला मे अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल की अध्यक्षता में किशोर न्याय अधिनियम का पालन करने के संबन्ध में उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी  प्रभात कुमार, सहायक अधीक्षक राजकीय बालगृह, अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्यायालय बोर्ड, मण्डल समन्वयक यूनिसेफ गोरखपुर मण्डल गोरखपुर, संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण कार्यालय देवरिया, सुगमकर्ता 181-महिला हेल्प लाईन, समन्वयक चाइल्ड लाईन, चाइल्ड लाईन राजकीय रेल भटनी देवरिया द्वारा समस्त थानों से आये हुए उप निरीक्षक एवं आरक्षी/महिला आरक्षियों को अपचारी के साथ पूछ-ताछ करने तथा अपराधिक मामलों में संलिप्तता पर उनके कस्टडी विषयक प्राविधानों के संबन्ध में किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत प्राविधानों को सुनिश्चित कराये जाने एवं विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी। यूनीसेफ के अधिकारियों द्वारा उनके खान-पान, रख-रखाव एवं कल्याण के विषय में विभिन्न प्रावधानों कथा गैर राजकीय संगठनों द्वारा किये जा रहे है इस कार्यशाला में कल्याणकारी योजनाओं के संबन्ध में विस्तृत जानकारी भी दी गयी।