Breaking News

भरौली बलिया : बघौना में भागवत कथा सुन निहाल हुए श्रद्धालु

बघौना में भागवत कथा सुन निहाल हुए श्रद्धालु


भरौली बलिया 3 जनवरी 2019 ।। क्षेत्र के बघौना में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का समापन शुक्रवार को विशाल भंडारे के साथ हुआ। इस दौरान पूरे सप्ताह श्रद्धालु गंगापुत्र श्रीलक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी महाराज के प्रवचन सुन कर निहाल होकर भगवत चरित्र में गोते लगाते रहे। त्रिदंडी स्वामी ने अंतिम दिन कथा सुनाते हुए कहा कि समाज में समरसता के लिए ही भगवान विभिन्न रूपों में अवतार लेकर आते रहे। उन्होंने भव्य पंडाल में जुटे हजारों श्रद्धालुओं को भागवत भजन सुनाकर माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु त्रिदंडी स्वामी के भजनों पर विभोर हो कर नाच उठे। उधर, भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े थे। व्यवस्था में विजेंद्र राय, सुनील राय, अनिल राय, मनोज राय, दयाशंकर तिवारी, मृत्युंजय राय, गोपाल राय, जयप्रकाश राय, प्रिंस राय, झबलू व बब्लू आदि लगे रहे।