Breaking News

बलिया : रतसर में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लगायी चौपाल : पंचायतीराज मंत्री के सामने ही खुली शौचालय में घूस लेने की पोल, आरोप लगाने वाली महिलाओं को ही बाहर कराया

बलिया : रतसर में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लगायी चौपाल : पंचायतीराज मंत्री के सामने ही खुली शौचालय में घूस लेने की पोल, आरोप लगाने वाली महिलाओं को ही बाहर कराया




रतसर बलिया 5 जनवरी 2020 ।। बलिया जनपद में ओडीएफ की पोल मंत्री जी द्वारा आयोजित चौपाल में ही खुल गयी ,वही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के दावे की भी जमकर खिल्ली उड़ी । ऐसे में चौपाल में अपनी शिकायतों को जोर जोर से बोलकर मंत्री जी तक पहुंचाने वाली महिलाओं को ही मंत्री जी को बाहर जाने को कहना पड़ा । लेकिन एक बात तो सामने आ ही गयी कि बलिया के पंचायतीराज विभाग ने जमकर फर्जीवाड़ा किया है और जनपद को फर्जी तरीके से ओडीएफ घोषित कराया है जबकि आज भी पात्रों को शौचालय व आवास के लिये मंत्री के चौपाल में हल्ला करके अपनी बात पहुंचानी पड़ रही है । आप खुद ही सोचिये जब पंचायती राज  मंत्री के क्षेत्र की यह दशा है तो अन्य क्षेत्रों की क्या होगी ?
 बता दे कि प्रदेश सरकार के मंत्री व फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रतसर में जन चौपाल का आयोजन किया । इस जन चौपाल के माध्यम से जहां मंत्री जी ने लोगो को सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जनकारी लोगो को दी , तो वही अपने अपने तैनाती वाली ग्राम सभाओं में साफ सफाई न करने वाले 5 सफाई कर्मियों को निलंबित करने का आदेश भी दिया ।
 मंत्री उपेन्द्र तिवारी जिस समय जन चौपाल को संबोधित कर रहे थे तो उसी समय नीलम प्रजापति व अन्य महिलाये जोर जोर से बोलकर अपनी बात कह रही थी जिस पर मंत्री श्री तिवारी ने अपना माइक उनकी तरफ बढ़ाकर बोलने को कहे लेकिन जब महिला ने माइक नही लिया तो बाहर जाने को कह दिये ।







    इससे नाराज उक्त महिला व अन्य ने ग्राम प्रधान स्मृति सिंह पर जहां शौचालय व आवास में पहले घूस लेने का आरोप मीडिया से लगाया वही मंत्री जी पर गरीबो की बात न सुनने का भी आरोप लगा दिया । इन महिलाओं का कहना था कि हमारे टोले में कोई भी विकास का कार्य नही हुआ है । हमारे निकास की सड़कें गंदगी से भरी पड़ी है , न हम लोगो का अब तक शौचालय बना है , न ही आवास मिल रहा है । जो आराधन के लोगो को पैसा दे रहा है उसी को मिल रहा है । यह आरोप निश्चित ही पीएम मोदी और सीएम योगी के शून्य भ्रष्टाचार के नारे की खिल्ली उड़ा रहे है । आखिर क्या है इनकी परेशानी सुनिये इनकी ही जबानी -------