Breaking News

लखनऊ का घंटाघर भी बना शाहीन बाग :पुराने लखनऊ के घंटाघर में सुबह भी महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

लखनऊ का घंटाघर भी बना शाहीन बाग :पुराने लखनऊ के घंटाघर में सुबह भी महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
ए कुमार


लखनऊ 18 जनवरी 2020 ।।
पूरी रात बीत जाने के बाद भी महिलाओं व बच्चों का  CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी

हुसैनाबाद के घंटाघर पर हो रहा है विरोध प्रदर्शन

CAA और NRC के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन,कर रहे  लोगों के लिए खाने-पीने हर तरह का सामान मुहैया कराया लोगों ने

लाइट और शौचालय बंद होने के  बावजूद भी महिलाएं वाह बच्चे डटे रहे अपने विरोध को लेकर

काफी तादात में महिलाएं व बच्चे कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन,

ठाकुरगंज के हुसैनाबाद स्थित घंटाघर पर महिलाओं वा बच्चों अभी भी प्रदर्शन जारी है ।