Breaking News

दुबहड़ बलिया : घोड़ाहरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को समाजसेवी ने दिया स्वेटर, बच्चो के खिले चेहरे

दुबहड़ बलिया : घोड़ाहरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को समाजसेवी ने दिया स्वेटर, बच्चो के खिले चेहरे







दुबहड़ बलिया 6 जनवरी 2020 ।। स्थानीय क्षेत्र के घोड़हरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर सोमवार को विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच मुख्य अतिथि घोड़हरा निवासी समाजसेवी अक्षय कुमार सिंह ने स्वेटर का वितरण किया। इस कड़ाके की ठंड में स्वेटर पाकर बच्चे खुशियों से चहक उठे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि समाज में अभिभावकों के बीच एक गलत भ्रांति फैल गई है कि परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन अच्छा नहीं होता। इस कारण गाजर, मूली जैसे फैले प्राइवेट विद्यालयों में लोग अपने बच्चों का नामांकन कराते हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि परिषदीय विद्यालयों में प्रशिक्षित अध्यापक तन-मन से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर मेधावी बना रहे हैं। इन प्रशिक्षित शिक्षकों के नि:स्वार्थ मेहनत के कारण परिषदीय विद्यालयों के बच्चे विविध प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही सरकार नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के ड्रेस, जूते, मोजे, बैग, स्वेटर आदि नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए अभिभावकों से अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने की अपील की।
 इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका शीला सिंह, उषा सिंह, रेखा सिंह, पूनम मिश्रा, इंदु गुप्ता, रीना राय, हरिराम गिरी, मंजूर आलम, विश्वदीपक उपाध्याय, शशिकांत पाठक, दीनानाथ, भागमती, नजमुन, नाजीस, चिंता आदि उपस्थित रहे।