Breaking News

गोरखपुर : सीएम योगी ब्रह्म मुहूर्त में बाबा गोरक्षनाथ को चढ़ाई खिचड़ी

सीएम योगी ब्रह्म मुहूर्त में बाबा गोरक्षनाथ को चढ़ाई खिचड़ी
ए कुमार







गोरखपुर 15 जनवरी 2020 ।।उत्तर प्रदेश  का सबसे प्रसिद्ध खिचड़ी मेला गोरक्षनाथ बाबा को ब्रह्म मुहुर्त में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीठाधीश्वर के रूप में गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाकर परंपरागत शुभारंभ किये। हालांकि मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला खिचड़ी चढ़ा रहा है।
बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में चढ़ने वाली खिचड़ी सबसे पहले गोरक्षपीठाधीश्वर चढ़ाते हैं। इसके बाद नेपाल नरेश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गयी। परंपरानुसार नेपाल राजपरिवार से गोरखनाथ मंदिर में हर साल चढ़ाने के लिए खिचड़ी आती है। फिर आमजन के खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला प्रारंभ होता है।
 सोमवार से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। दूरदराज से आए श्रद्धालु मंगलवार की रात से ही मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए लाइन लगाना शुरू कर दिए ।मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने वालों की आ रही भीड़ को देखते हुए पूरे शहर में यातायात परिवर्तन किए गए हैं। शहर और मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस-पीएसी तैनात की गई है। पुलिस व प्रशासनिक आला अफसर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। मंदिर के मुख्य द्वारा से गर्भ गृह तक श्रद्धालुओं को जाने के लिए बेरिकेडिंग कर पांच रास्ते बनाए गए हैं। पुरुष और महिलाओं के लिए दो-दो रास्ते बनाये गये है। मंदिर के कर्मचारी संस्कृत विद्यालय के छात्रों के अलावा हिंदू युवा वाहिनी विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता मंदिर परिसर में जगह-जगह तैनात हैं।
पुलिस यातायात पुलिस व पीएसी के अलावा एटीएस की तर्ज पर 20 पुलिस वालों का स्पेशल दस्ता मंदिर परिसर में तैनात है। मंदिर परिसर में 55 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। करीब चार सौ कांस्टेबल सुरक्षा में लगे हैं। इसके अलावा पीएसी भी है। मंदिर में एक अस्थायी थाना और आठ पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। पार्किंग के लिए 10 स्थान निर्धारित किए गए हैं।
 मुख्यमंत्री गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत आदित्यनाथ गोरक्षनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाने के बाद खिचड़ी चढ़ाने आए श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर कुशलता  पूछते हुए भ्रमण कर बराबर निगरानी कर रहे हैं
 गोरखनाथ मंदिर खिचड़ी मेले में मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह मेला व मंदिर का भ्रमण कर आए हुए श्रद्धालुओं पर बराबर नजर बनाए रखे हुए थे।