Breaking News

खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया गौरीभैया आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ, पहले मैच में मऊ ने भोजपुर को हराया

खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया गौरीभैया आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ, पहले मैच में मऊ ने भोजपुर को हराया






बलिया 5 जनवरी 2020 : गौरीभैया मिनी स्पोर्ट स्टेडियम सागरपाली में रविवार को गौरीभैया आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने पूर्व मंत्री स्व. गौरीभैया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पटाखों की गुंज के साथ टूर्नामेंट का आगाज हुआ।
  अपने सम्बोधन में मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि गौरी भैया जन-जन के नेता थे उन्होंने चार बार इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया, उनके द्वारा समाज में किए गये कार्य हम सब के लिए अनुकरणीय है। उस महापुरुष के नाम से इस स्टेडियम में जितना मेरे विभाग से कार्य होगा उतना कराने का कार्य करूंगा। कहा कि टोस नदी पर बना पुल स्व गौरी भैया के नाम से करने का काम किया। अगर कोई बाधा नही आएगी तो इस खेल को स्टेट लेबल के खेल में दर्ज करवाने का काम करूंगा। मैं रहूं या न रहूं, सरकार हर वर्ष इस स्टेडियम में गौरी भैया के नाम से खेल का आयोजन करवाएंगी। गौरी भैया के सपनों को लेकर इस विधान सभा की सेवा कर रहा हूं। इस विधानसभा में जितनी सरकार की योजनाए है ,सब उनके नाम से होगी, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। इस दौरान आयोजक मंडल की तरफ से गौरीभैया भैया के पुत्र सिद्धार्थ शंकर गोलू व प्रधान दाऊ सिंह ने मेमोंटो देकर मंत्री का स्वागत किया। क्षेत्र के उपस्थित सभी प्रधानों ने मंत्री को माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने गौरीभैया की धर्मपत्नी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। राष्ट्रगान के पश्चात उद्घाटन मैच भोजपुर( बिहार) कस्तूरबा स्पोर्टिंग क्लब बनाम डीएफए क्लब मऊ के बीच में हुआ। दोनों चक्र में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होने के कारण एक भी गोल न होने पर आयोजक मंडल द्वारा दोनों टीमों को दस-दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। इसमें मऊ की टीम एक गोल कर विजेता रही। रेफरी की की भूमिका में बीरेन्द्र सिंह अकेला, बैजनाथ सिंह, मु. खुर्शीद अहमद, जनार्दन सिंह रहे, संचालन अदालत सिंह ने किया। सोमवार का मैच बलिया व गाजीपुर के बीच होगा। इस दौरान झूलन भैया, वंशबहादुर सिंह, संजय तिवारी ब्लाक प्रमुख, मुन्ना राय, अंजनी सिंह जिला पंचायत सदस्य, जेपी मिश्रा, अरविन्द पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, हरीश भाई, श्रीकांत भाई, नागेश सिंह, लक्ष्मण दास, मुन्ना बहादुर सिंह, बिजली यादव, नन्हू सिंह, गौतम सिंह आदि उपस्थित रहे।