Breaking News

सराहनीय कृत्य : सिपाही ने बलात्कार की शिकार नाबालिग बालिका को खून देकर बचायी जान

सराहनीय कृत्य : सिपाही ने बलात्कार की शिकार नाबालिग बालिका को खून देकर बचायी जान


बलिया 14 जनवरी 2020 ।। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के एक ग्राम में एक 12 वर्षीया बालिका के साथ पड़ोसी द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है ।फेफना थाना के प्रभारी शशिमौलि पांडेय ने बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वर्षीय बालिका सोमवार को अपराह्न लघुशंका करने के लिये घर से निकली थी कि उसके पड़ोस के रहने वाले  14 वर्षीय युवक ने उसे एक बंद पड़े मकान में जबरिया ले गया तथा उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। घटना के बाद बालिका की स्थिति बिगड़ गई , जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जब बालिका की हालत खराब होने लगी तो थाने पर तैनात एच सी सुरेंद्र प्रसाद प्रचेता ने खून देकर बालिका की जान बचायी ।
 उधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बालिका के पिता की शिकायत पर विशाल के विरुद्ध भारतीय दंड विधान व पॉस्को एक्ट की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है ।