यूपी के हज की जियारत पर जाने वाले जायरीनों के लिये खुशखबरी: जिसने भी आवेदन किया है, सबको मिला जाने का मौका, नही निकलेगा लाटरी से नाम
यूपी के हज की जियारत पर जाने वाले जायरीनों के लिये खुशखबरी: जिसने भी आवेदन किया है, सबको मिला जाने का मौका, नही निकलेगा लाटरी से नाम
ए कुमार
लखनऊ 15 जनवरी 2020 ।। ऐसा पहली बार होगा, जब उत्तर प्रदेश से हज की जियारत पर जाने वालों के नाम लॉटरी से नहीं निकाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में जितने लोगों ने आवेदन किया है, उससे ज्यादा सीटें हैं। देश में सिर्फ 14 राज्य ऐसे हैं, जहां सीटों से अधिक आवेदन आए। यहां ज्यादातर में लॉटरी निकाल दी गई। यूपी के लिए अधिकृत रूप से सभी को जाने की अनुमति दे दी गई।
हज कमेटी ऑफ इंडिया से 1.30 लाख और करीब 70 हजार प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स से जायरीन हज पर जाते हैं। ऐसा पहली बार हुआ जब 14 राज्यों को छोड़कर कहीं भी सीटों से अधिक आवेदन नहीं हुए। उत्तर प्रदेश से करीब 32 हजार को जाना है लेकिन यहां केवल 28 हजार आवेदन ही किए गए हैं।
ए कुमार
लखनऊ 15 जनवरी 2020 ।। ऐसा पहली बार होगा, जब उत्तर प्रदेश से हज की जियारत पर जाने वालों के नाम लॉटरी से नहीं निकाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में जितने लोगों ने आवेदन किया है, उससे ज्यादा सीटें हैं। देश में सिर्फ 14 राज्य ऐसे हैं, जहां सीटों से अधिक आवेदन आए। यहां ज्यादातर में लॉटरी निकाल दी गई। यूपी के लिए अधिकृत रूप से सभी को जाने की अनुमति दे दी गई।
हज कमेटी ऑफ इंडिया से 1.30 लाख और करीब 70 हजार प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स से जायरीन हज पर जाते हैं। ऐसा पहली बार हुआ जब 14 राज्यों को छोड़कर कहीं भी सीटों से अधिक आवेदन नहीं हुए। उत्तर प्रदेश से करीब 32 हजार को जाना है लेकिन यहां केवल 28 हजार आवेदन ही किए गए हैं।