Breaking News

नरही बलिया : फुटबाल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बोले प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी : अगले साल यहां होगी राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता, यह मैदान बनेगा स्टेडियम,हरपुर बक्सर की टीम ने जीती प्रतियोगिता

फुटबाल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बोले प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी : अगले साल यहां होगी राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता, यह मैदान बनेगा स्टेडियम,हरपुर बक्सर की टीम ने जीती प्रतियोगिता



नरही बलिया 9 जनवरी 2020 ।। कड़ाके की ठंड व भाष्कर भगवान की अनुपस्थिति में जय बाबू राय बाबा फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच नरही के खेल मैदान पर खेला गया जिसमें हरपुर बक्सर (बिहार) ने पखनपुरा गाजीपुर को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
 बता दे कि 2 जनवरी से खेली जा रही इस फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया । इस प्रतियोगिता के विशिष्ठ अतिथि भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया । फाइनल मैच हरपुर बक्सर (बिहार) व पखनपुरा गाजीपुर के बीच खेला गया जिसमें हरपुर बिहार की टीम ने 3-2 से रोमांचक मैच में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया । पुरस्कार वितरण राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी द्वारा किया गया । सभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र तिवारी ने कहा कि अगले साल नरही खेल मैदान पर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि नरही खेल मैदान को स्टेडियम बनाया जाएगा। मैन आफ दी मैच का पुरस्कार हरपुर के आदिल को दिया गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अनुज कुमार को दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि बबन राय ने किया संचालन मिथिलेश राय ने किया निर्णय की भूमिका में अमल कुमार अजीत कुमार सिंह चंद्रकांत राय रहे इस मौके पर डॉक्टर अखिलेश राय मनोज राय पम पम अनूप राय अमर देव राय सुशील राय अवध बिहारी सिंह राजेश सिंह अनूप राय कमलेश राय संजीव कुमार राय मार्कंडेय राय जवाहर राय रमेश राय राकेश कुमार तिवारी शशि कमल राय, सुरेंद्र नाथ राय प्रवीण कुमार राय , अवनीश कुमार राय दीपू, कमल राय आदि सम्मानित लोगो के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।