Breaking News

बलिया : सीएम साहब देखिये कड़कड़ाती ठंडक में बिना जूते के स्कूल आने वाले बच्चों को ? आखिर कहां गये इनके जूते ?प्राथमिक विद्यालय बड़ौरा जहां विद्यालय खुलने का नही है नियत समय ,रोज देर से खुलता है स्कूल


  बलिया : सीएम साहब देखिये कड़कड़ाती ठंडक में बिना जूते के स्कूल आने वाले बच्चों को ? आखिर कहां गये इनके जूते ?प्राथमिक विद्यालय बड़ौरा जहां विद्यालय खुलने का नही है नियत समय ,रोज देर से खुलता है स्कूल
मधुसूदन सिंह





 बलिया 30 जनवरी 2020 ।।  प्रदेश सरकार का दावा है कि प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को स्वेटर जूता का वितरण कर दिया गया है और सभी विद्यालय निर्धारित समय से संचालित हो रहे है ।लेकिन बलिया जनपद के सोहांव ब्लाक के बड़ौरा गांव में एक ही कैम्पस में चलने वाले प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल ऐसे है जो न तो समय से खुलते है, न ही इनके बच्चो के पैरों में जूते दिखायी दिये जबकि साढ़े नौ बजे विद्यालय का ताला खोल रहे अध्यापक अपने को ठंडक से बचाव के लिये गर्म कपड़ों के साथ जूते भी पहन रखे है । ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ये बच्चे इस कड़कड़ाती सर्दी में भी बिना जूता के स्कूल क्यो आये है ? वही ये विद्यालय आखिर निर्धारित समय की जगह देर से क्यो खुलते है ? क्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी या बीआरसी के बीईओ का अभयदान इन अध्यापको को प्राप्त है ? आइये हाल दिखाते है इन दोनों विद्यालयों के खुलने का --
विकास खण्ड सोहाव के गांव बड़ौरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाई स्कूल  पर बुधवार को विद्यालय का ताला 9:30 बजे खुला जबकि विद्यालय का समय 9:00 बजे से 3:00 बजे तक है।
बड़ौरा गांव में प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल एक ही कैंपस में है ,यहां हर रोज विद्यालय दस बजे के बाद खुलता है। बुधवार को विद्यालय 9:25 बजे तक नहीं खुला था ।इस संबंध में जूनियर हाई स्कूल  के प्रधानाध्यापक बलवंत सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय का समय 10:00 बजे से है जबकि बीआरसी सुनील कुमार पटेल ने बताया कि विद्यालय खुलने का समय 9:00 बजे से है। विद्यालय का ताला 9 बजकर 33 मिनट पर खुला । स्थानीय लोगो की माने तो यह स्कूल हर रोज 10 बजे के बाद ही खुलता है।