Breaking News

बलिया में सपा के युवा नेताओ ने फूका अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला, अखिलेश यादव के खिलाफ बयानबाजी से फूटा गुस्सा

बलिया में सपा के युवा नेताओ ने फूका अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला, अखिलेश यादव के खिलाफ बयानबाजी से फूटा गुस्सा
विवेक जायसवाल


बलिया 24 जनवरी 2020 ।। बलिया में आज समाजवादी पार्टी के युवा नेताओ ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह का आज पुतला फूंक कर गुस्से का इजहार किया । इन नेताओं ने कहा कि सत्ता के मद में चूर अमित शाह जी हमारे स्वच्छ छवि के नेता, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ जो गलत बयानी की है , उसके लिये उनको क्षमा मांगनी पड़ेगी । सपा के कार्यकर्त्ता और नेता किसी की धमकियों से डरने वाले नही है ।

 इन युवा नेताओ ने यह भी कहा कि भाजपा की यह सरकार पूरी तरह से तानाशाही सरकार है जो किसी को कुछ भी नहीं समझ रही है ।हमारे नेता अखिलेश यादव के उपर अमित शाह के द्वारा  अभद्र शब्दों का प्रयोग कर उनकी छवि  को खराब करने का काम किया गया है ,इसके लिए उनको माफी मांगनी पड़ेगी । इन युवा नेताओ ने  टीडी कॉलेज चौराहे पर  अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला फूंक कर अपने गुस्से को प्रदर्शित किया ।

बाइट - कृष्ण बाबू यादव [युवा नेता सपा ]