Breaking News

बलिया : नरहेजी महा विद्यालय में निर्मल गंगा यात्रा के प्रति जागरूकता के लिये हुई निबंध प्रतियोगिता

नरहेजी महा विद्यालय में निर्मल गंगा यात्रा के प्रति जागरूकता के लिये हुई निबंध प्रतियोगिता
संतोष द्विवेदी





नगरा बलिया 24 जनवरी 2020 ।। निर्मल गंगा यात्रा 2020 के अभियान के अंतर्गत नरहेजी महाविद्यालय नरही में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंसेवक सेविकाओ द्वारा शुक्रवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने नदियों के संरक्षण एवं जल सम्बन्धी बिंदुओं पर विशेष उत्सुकता एवं रुचि दिखाई।प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों के विद्वानों ने भी सक्रियता दिखाई। प्रतियोगिता संपन्न होने के उपरांत सभी छात्र छात्राओं के साथ आयोजक मंडल के अलावा  अन्य शिक्षकों ने मिलकर महाविद्यालय सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया,जिसमें समकालीन परिवेश में नदियों को जोड़ कर एक किये जाने के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन स्व.डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम एवं पूर्व पीएम अटलबिहारी बाजपेयी के सपनो पर प्रकाश डाला गया। गोष्ठी में मुख्य रूप से डॉ बलिराम राय , श्री विकाश राय, डॉ कृष्णमोहन सिंह, डॉ श्वेता सिंह, दुर्गेश राय , धनञ्जय शर्मा, राजेश सिंह,श्री दिवाकर पाण्डेय, धनञ्जय सिंह आदि ने अपना विचार प्रस्तुत किए। छायांकन श्री सुधीर कुमार ने किया।