Breaking News

बलिया : सीए शुभम गुप्ता के ऑफिस का उड़िया बाबा व राम बालक बाबा ने किया उद्घाटन,महावीर गढ़ी मंदिर के पास खुला है यह ऑफिस

सीए शुभम गुप्ता के ऑफिस का उड़िया बाबा व राम बालक बाबा ने किया उद्घाटन,महावीर गढ़ी मंदिर के पास खुला है यह ऑफिस







बलिया 24 जनवरी 2020 ।। जनपद के सुप्रसिद्ध व्यवसायी, हीरा लाल वासुदेव प्रसाद फर्म के पार्टनर आलोक कुमार के सुपुत्र और नगर पालिका चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी के भतीजे शुभम गुप्ता द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के बाद आज अपने ऑफिस का शुभारम्भ जनपद के लोगो मे आस्था का केंद्र व प्रातः स्मरणीय सन्त द्वय उड़िया बाबा और राम बालक बाबा के द्वारा वेद मंत्रों के बीच कराया गया । दोनो सन्त महात्माओं ने युवा सीएए शुभम गुप्ता को अपने कार्य मे दिनों दिन तरक्की करने का शुभाशीष दिया । उपस्थित भक्त गणों ने जय जयकारे लगाकर दोनो महात्माओं का अभिवादन किया ।






  शुभारम्भ से पहले सबसे सन्त राम बालक बाबा और संत उड़िया बाबा के पहुंचने पर शुभम गुप्ता, आलोक कुमार,
डॉ बद्री नारायण पूर्व सीएमओ, इंजी जगरनाथ प्रसाद,विनोद सरावगी, लक्ष्मण सिंह, संजय पांडेय, दिनेश कुमार विश्वकर्मा, गप्पू जी, अजय कुमार ,अभय जी,अशोक सिंह,छोटेलाल जी,धनश्याम जौहरी,अनिल कुमार गुप्ता आदि लोगो ने फूल माला पहनाकर स्वागत करके आशीर्वाद  प्राप्त किया । सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी दोनो सन्त महात्माओं को फूलमाला पहनाकर स्वागत करके आशीर्वाद प्राप्त किया ।
 इस अवसर पर प्रमुख व्यवसायियों में निजामुद्दीन मुन्ना,आनंद प्रकाश,विजय शंकर साहू,आनंद सिंह जिला अध्यक्ष (दवा व्यवसायी),एके सिंह (सेवा निवृत्त आयकर निरीक्षक)डॉ कृष्णकांत जी,आरडी दुबे सेवा.नि. मैनेजर,दीपक सिंह निप्पू,सत्यनारायण जी, परशुराम जी ,गिरिजेश गुप्ता एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे ।