ग्रेटर नोएडा ब्रेकिंग- पुलिस कमिश्नर के आने से पहले ही बड़ा कांड, पुलिस ऑफिस के पीछे जलाये गये गैंगेस्टर के दस्तावेज
ग्रेटर नोएडा ब्रेकिंग- पुलिस कमिश्नर के आने से पहले ही बड़ा कांड, पुलिस ऑफिस के पीछे जलाये गये गैंगेस्टर के दस्तावेज
ए कुमार
नोएडा14 जनवरी 2020 ।। कमिश्नर के आने से पहले ही बड़ा कांड, पुलिस ऑफिस के पीछे दस्तावेज जलाए, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की फाइलें फूंकी, CP आलोक सिंह को नोएडा में बड़ी चुनौती, चार्ज लेने से पहले ही सारे सबूत जला दिए, नोएडा में फर्जी गैंगस्टर के कई मामले हैं, कल ही इलाहाबाद HC से आदेश आया था, गैंगस्टर केस में गिरफ्तारी पर रोक लगी, निजामुद्दीन और 54 की अरेस्टिंग पर रोक, डीएम-एसएसपी ने गैंगस्टर लगा दिया था, सुंदर भाटी गैंग का सदस्य बताकर गैंगस्टर, HC ने इन सभी के अरेस्ट पर स्टे लगाया, डीएम से कोर्ट ने व्यक्तिगत जवाब मांगा, नोटिस देकर राज्य सरकार से जवाब मांगा।