Breaking News

बलिया : नर्सिंग होम में चलने वाले मेडिकल स्टोर की मनमानी पर लगेगी लगाम,अब दवा की दुकानों का कराना होंगा ऑनलाइन पंजीकरण :औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी आजमगढ़

नर्सिंग होम में चलने वाले मेडिकल स्टोर की मनमानी पर लगेगी लगाम,अब दवा की दुकानों का कराना होंगा ऑनलाइन पंजीकरण :औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी आजमगढ़ 








 बलिया 16 जनवरी 2020 ।। जिस तरह प्राइवेट विद्यालयों द्वारा कॉपी किताब ड्रेस बिक्री करने की कुप्रथा पर अंकुश लगाया गया, उसी तरह अब नर्सिंग होम में चलने वाले मेडिकल स्टोर्स पर भी अंकुश लगने जा रहा है ।बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बलिया जनपद के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने इस कुप्रथा को औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी आजमगढ़ एजाज अहमद के सामने मजबूती से उठायी है जिसके जबाब में एजाज अहमद ने उपरोक्त आदेश दिया है । श्री अहमद ने कहा कि निजी नर्सिंग होम में चलने वाले मेडिकल स्टोर पर दवाओं की बिक्री के संबंध में होने  वाली मनमानी अब नहीं चलेगी। बता दे कि नर्सिंग होम चलाने वाले कुछ डाक्टर निजी दवा कंपनियों से मिलकर ऐसी दवा बनवा रहे हैं जो सिर्फ उन्हीं के द्वारा लिखी और उन्हीं के मेडिकल स्टोर पर मिलती हैं, इस पर लगाम लगाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी आजमगढ़ एजाज अहमद ने बुधवार को दवा व्यापारियों के साथ बैठक में यह साफ कर दिया कि अब दवा की दुकानों का आनलाइन पंजीकरण कराना ही होगा। इसमें किसी दुकानदार को यदि कोई असुविधा है वह तो उसे औषधि निरीक्षक से मिलकर दूर कर सकता है।
शहर के एक निजी सभागार में आयोजित बैठक में औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एजाज अहमद ने कहा कि नर्सिंग होम के भीतर धड़ल्ले से चलाई जा रही दवा की दुकानों का भी कड़ाई से निरीक्षण किया जाएगा। अपनी दवा बनवाकर जो भी चिकित्सक दवा लिख रहे हैं उनके खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दवा व्यापार के लिए शासन द्वारा तय नियमों से इतर दवा कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।