बलिया : भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, बलिया इकाई के अजित ओझा बने महामंत्री, दिग्विजय सिंह संतोष शर्मा को मिला उपाध्यक्ष का दायित्व
बलिया : भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, बलिया इकाई के अजित ओझा बने महामंत्री, दिग्विजय सिंह संतोष शर्मा को मिला उपाध्यक्ष का दायित्व
बलिया 12 जनवरी 2020 ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बलिया जनपद की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और दो तहसील अध्यक्षो के नाम की घोषणा आज जिला अध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से की है ।
जनपदीय कार्यकारिणी में दिग्विजय सिंह व संतोष कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है । वही अजित ओझा को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए महामंत्री बनाया गया है । साथ ही संगठन को संगठनात्मक रूप से पूरे जनपद में मजबूत करने के लिये राणा प्रताप सिंह एवं बृजेश कुमार सिंह को मंत्री बनाया गया है । डॉ सुनील कुमार ओझा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है । अन्य पदों पर चयन की घोषणा शीघ्र की जाएगी ।वही दो तहसीलों के अध्यक्षो की भी आज घोषणा जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह द्वारा की गयी है । बलिया सदर तहसील/ नगर अध्यक्ष का दायित्व रजनीश कुमार उर्फ कन्हैया श्रीवास्तव को , तो बांसडीह तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी एजाज अहमद को दी गयी है । इसके साथ ही सभी 6 तहसीलों में संगठन के कार्यो को मजबूती के साथ संपादित कराने के लिये प्रभारियों की भी घोषणा की गई है । संतोष कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष के साथ साथ सिकंदरपुर का प्रभारी, बृजेश कुमार सिंह को मंत्री के साथ साथ रसड़ा व बेल्थरा तहसील का प्रभारी, राणा प्रताप सिंह को मंत्री के दायित्व के साथ साथ बलिया सदर व बांसडीह तहसील का प्रभारी व डॉ सुनील ओझा को कोषाध्यक्ष के दायित्व के साथ बैरिया तहसील का प्रभारी बनाया गया है । सभी तहसील प्रभारियों को 15 दिनों के अंदर तहसील की कार्यकारिणी का गठन कराकर सूची जिला कार्यकारिणी के पास देने का निर्देश दिये गये है । जिला कार्यकारिणी के शेष पदाधिकारियों व सदस्यों की सूची शीघ्र जारी की जाएगी ।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ , शाखा बलिया की कार्यकारिणी के घोषित पदाधिकारियों की सूची
अध्यक्ष - मधुसूदन सिंह
उपाध्यक्ष - दिग्विजय सिंह
संतोष कुमार शर्मा (प्रभारी सिकंदरपुर तहसील)
महा मंत्री - अजित कुमार ओझा
मंत्री - राणा प्रताप सिंह(प्रभारी बलिया व बांसडीह तहसील)
बृजेश कुमार सिंह(प्रभारी बेल्थरा व रसड़ा तहसील)
कोषाध्यक्ष - डॉ सुनील कुमार ओझा (प्रभारी बैरिया तहसील)
अध्यक्ष बलिया तहसील - रजनीश श्रीवास्तव
अध्यक्ष तहसील बांसडीह - एजाज अहमद
सभी लोगो के कांटेक्ट नम्बर
मधुसूदन सिंह 8318958506
दिग्विजय सिंह 9628121332
संतोष शर्मा 070076 84789
अजित ओझा 079856 49100
राणा प्रताप सिंह 9984516251
बृजेश सिंह 091407 77970
डॉ सुनील ओझा63869 41466
रजनीश श्रीवास्तव 9889550556
एजाज अहमद 80040 56842
बलिया 12 जनवरी 2020 ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बलिया जनपद की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और दो तहसील अध्यक्षो के नाम की घोषणा आज जिला अध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से की है ।
जनपदीय कार्यकारिणी में दिग्विजय सिंह व संतोष कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है । वही अजित ओझा को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए महामंत्री बनाया गया है । साथ ही संगठन को संगठनात्मक रूप से पूरे जनपद में मजबूत करने के लिये राणा प्रताप सिंह एवं बृजेश कुमार सिंह को मंत्री बनाया गया है । डॉ सुनील कुमार ओझा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है । अन्य पदों पर चयन की घोषणा शीघ्र की जाएगी ।वही दो तहसीलों के अध्यक्षो की भी आज घोषणा जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह द्वारा की गयी है । बलिया सदर तहसील/ नगर अध्यक्ष का दायित्व रजनीश कुमार उर्फ कन्हैया श्रीवास्तव को , तो बांसडीह तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी एजाज अहमद को दी गयी है । इसके साथ ही सभी 6 तहसीलों में संगठन के कार्यो को मजबूती के साथ संपादित कराने के लिये प्रभारियों की भी घोषणा की गई है । संतोष कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष के साथ साथ सिकंदरपुर का प्रभारी, बृजेश कुमार सिंह को मंत्री के साथ साथ रसड़ा व बेल्थरा तहसील का प्रभारी, राणा प्रताप सिंह को मंत्री के दायित्व के साथ साथ बलिया सदर व बांसडीह तहसील का प्रभारी व डॉ सुनील ओझा को कोषाध्यक्ष के दायित्व के साथ बैरिया तहसील का प्रभारी बनाया गया है । सभी तहसील प्रभारियों को 15 दिनों के अंदर तहसील की कार्यकारिणी का गठन कराकर सूची जिला कार्यकारिणी के पास देने का निर्देश दिये गये है । जिला कार्यकारिणी के शेष पदाधिकारियों व सदस्यों की सूची शीघ्र जारी की जाएगी ।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ , शाखा बलिया की कार्यकारिणी के घोषित पदाधिकारियों की सूची
अध्यक्ष - मधुसूदन सिंह
उपाध्यक्ष - दिग्विजय सिंह
संतोष कुमार शर्मा (प्रभारी सिकंदरपुर तहसील)
महा मंत्री - अजित कुमार ओझा
मंत्री - राणा प्रताप सिंह(प्रभारी बलिया व बांसडीह तहसील)
बृजेश कुमार सिंह(प्रभारी बेल्थरा व रसड़ा तहसील)
कोषाध्यक्ष - डॉ सुनील कुमार ओझा (प्रभारी बैरिया तहसील)
अध्यक्ष बलिया तहसील - रजनीश श्रीवास्तव
अध्यक्ष तहसील बांसडीह - एजाज अहमद
सभी लोगो के कांटेक्ट नम्बर
मधुसूदन सिंह 8318958506
दिग्विजय सिंह 9628121332
संतोष शर्मा 070076 84789
अजित ओझा 079856 49100
राणा प्रताप सिंह 9984516251
बृजेश सिंह 091407 77970
डॉ सुनील ओझा63869 41466
रजनीश श्रीवास्तव 9889550556
एजाज अहमद 80040 56842