Breaking News

बलिया के चार साहित्यकारों का देवरिया में हुआ सम्मान,विभिन्न सम्मानों से गये नवाजे


 बलिया के चार साहित्यकारों का देवरिया में हुआ सम्मान,विभिन्न सम्मानों से गये नवाजे




बलिया 19 जनवरी 2020 ।। शनिवार का दिन बलिया के 
साहित्यिक और सामाजिक रुप से जुड़े लोगों के लिये गौरव का रहा । इस दिन बलिया के 4 साहित्यकारों को देवरिया में विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया गया ।बलिया में अपनी कविताओं और संचालन से अलग छाप छोड़ने वाले भोला प्रसाद आग्नेय को कबीरदास सम्मान 2020 , डॉ आदित्य कुमार अंशु को भिखारी ठाकुर सम्मान 2020,डॉ फतेह चंद्र बेचैन को पंडित कुबेर मिश्र विचित्र सम्मान 2020 से  सम्मानित किया गया।। वही डॉ सुनील कुमार ओझा को रघुबीर नारायण स्मृति सम्मान -2020 से सम्मानित किया गया । बता दे कि विश्व भोजपुरी परिषद, नई दिल्ली (उ0प्र0,इकाई) के अन्तर्गत सन्त शिरोमणि मुन्नीलाल देव् जी की पुण्य तिथि के अवसर पर भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का आयोजन शनिवार को श्री मुन्नीलाल लघु माध्यमिक विद्यालय मिश्रौली,देवरिया में सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन राकेश पटेल(ए0डी0एम0 प्रशासन देवरिया) ने किया । इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रो0 डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव (सदस्य विधान परिषद,विहार), और अध्यक्षता डॉ आद्या प्रसाद द्विवेदी गोरखपुर ने किया।इस कार्यक्रम में "भोजपुरी के दिशा और दशा " पर परिचर्चा हुई । साथ ही भोजपुरी के विकास, संबर्द्धन और संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया । सम्मानित होने वाले लोग भोजपुरी के सम्मान को बढ़ाने और आठवी अनुसूची में शामिल किया जाय के लिये समय समय पर विभिन्न मंचो पर अपनी आवाज उठाते रहे है , इस पर परिचर्चाओ में भाग लेते रहते है।आज के इस परिवेश में भोजपुरी में हो रहे अश्लील शब्दो का घोर विरोध भी करते है।