रसड़ा बलिया : स्वामी विवेकानन्द की जयंती हुआ युवा दिवस के अंतर्गत रैली व शिविर का आयोजन
स्वामी विवेकानन्द की जयंती हुआ युवा दिवस के अंतर्गत रैली व शिविर का आयोजन
रसड़ा(बलिया) 12 जनवरी 2020: नरायनपुर रसूलपुर स्थित हीरानन्द महाविद्यालय मे स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हुए एक शिविर व रैली की आयोजित की गई। शिविर में विवेकानन्द जी की जीवन पर प्रकाश अध्यापक वृन्द द्वारा डाला गया
मुख्य अतिथि प्रचार्य श्रीविलास त्रिपाठी ने स्वामी विवेकानन्द जी के द्वारा समाज के लिए जो एक दिशा दी गयी थी उसकी व्याख्या की और छात्र छात्राओं को उनके उपदेशों, उनके किये कार्यो को अपने जीवन में अपनाने पर बल देते सही और सत्य मार्ग पर चलने की बात कही।
रैली में छात्र छात्राओं व अध्यापको ने -उठो जागो ,अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ो, जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाय,
जब तक जीना है तब तक कुछ सीखनाआदि नारे लगाते हुए परसिया रसूलपुर चन्द्र्वार पचवार आदि गांवों मे भ्रमण किया । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी कमलेश मिश्रा, सोनू प्रजापति ,श्रवण यादव ,डा०शिवजी गुप्ता ,श्रद्धा त्रिपाठी, अनिल यादव, विनोद तिवारी तथा समस्त अध्यापकगण विद्यालय के छात्र छात्राएं कार्यक्रम में शामिल रहे।
शिविर का हुआ आयोजन
रसड़ा बलिया क्षेत्र के नारायणपुर रसूलपुर में स्थित हीरानंद महाविद्यालय प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया ।
इस अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक गण इस अवसर पर गांव गलियों से होते हुए नारा लगाते हुए रैलियां निकाली गई. छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगण परसिया चंद्रवार पचवार नारायणपुर रसूलपुर के गाँवों गलियों में भ्रमण करते हुए हीरानंद महाविद्यालय प्रांगण में पुनः उपस्थित हुए.
"उठो जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए ;एवं जब तक जीना तब तक सीखना अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा है. रैली को देखते हुए गांव के लोग काफी उत्साहित हुए। महाविद्यालय के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ श्री विलास तिवारी एवं. कार्यक्रम अधिकारी श्री कमलेश मिश्रा .डॉ शिव जी गुप्ता. श्रद्धा त्रिपाठी .सोनू प्रजापति श्रवण यादव .अनिल यादव. विनोद तिवारी .तथा समस्त अध्यापक एवं छात्र छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यबाद ज्ञापित करते हुएमहाविद्यालय के मुख अतिथि प्रचार्य डा०श्रीविलास त्रिपाठी एवं कार्यक्र्म अधिकारी कमलेश मिश्रा समस्त छात्र छात्राओं को आगे बढ़कर कुछ कर दिखाने की हौसला देते दिखे।