लखनऊ से बड़ी खबर : सीएम योगी के नाक के नीचे हुई चोरी ,राजधानी के सरकारी अस्पतालों से पिछले एक साल में आठ हजार चादरें गायब
लखनऊ से बड़ी खबर : सीएम योगी के नाक के नीचे हुई चोरी ,राजधानी के सरकारी अस्पतालों से पिछले एक साल में आठ हजार चादरें गायब
ए कुमार
लखनऊ 14 जनवरी 2020 ।।
राजधानी के सरकारी अस्पतालों से पिछले एक साल में आठ हजार चादरें गायब
शासन ने 2016 में रोज अलग रंग की चादर बिछाने का आदेश जारी किया था
इसके बाद करीब एक साल पहले चादरें मंगवाई गईं थीं
हालांकि एक साल बीतते-बीतते तकरीबन सभी अस्पतालों से रंगीन चादरें गायब हो चुकी
अस्पतालों में कई-कई दिन चादर न बदले जाने से गंदगी और संक्रमण फैलने के कई मामले सामने आए थे
इसके बाद प्रदेश सरकार ने मरीजों के बेडों पर साफ चादर बिछाए जाने के उद्देश्य से रोज अलग रंग की चादर का आदेश जारी किया था
आदेश के करीब दो साल बाद चादरों की खरीद हुई
हालांकि एक साल बीतते-बीतते पूरी व्यवस्था फिर पुराने ढर्रे पर आ गई है
ए कुमार
लखनऊ 14 जनवरी 2020 ।।
राजधानी के सरकारी अस्पतालों से पिछले एक साल में आठ हजार चादरें गायब
शासन ने 2016 में रोज अलग रंग की चादर बिछाने का आदेश जारी किया था
इसके बाद करीब एक साल पहले चादरें मंगवाई गईं थीं
हालांकि एक साल बीतते-बीतते तकरीबन सभी अस्पतालों से रंगीन चादरें गायब हो चुकी
अस्पतालों में कई-कई दिन चादर न बदले जाने से गंदगी और संक्रमण फैलने के कई मामले सामने आए थे
इसके बाद प्रदेश सरकार ने मरीजों के बेडों पर साफ चादर बिछाए जाने के उद्देश्य से रोज अलग रंग की चादर का आदेश जारी किया था
आदेश के करीब दो साल बाद चादरों की खरीद हुई
हालांकि एक साल बीतते-बीतते पूरी व्यवस्था फिर पुराने ढर्रे पर आ गई है