देवरिया : राजकीय इंटर कॉलेज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के लिए एक दिवसीय पाठशाला का हुआ आयोजन
राजकीय इंटर कॉलेज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के लिए एक दिवसीय पाठशाला का हुआ आयोजन
कुलदीपक पाठक
देवरिया 14 जनवरी 2020 ।। राजीव की इंटर कॉलेज देवरिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के लिए एक दिवसीय पाठशाला का आयोजन सोमवार को किया गया मुख्य अतिथि के रुप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/ न्यायाधीश शिवेंद्र कुमार मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पाठशाला का आरंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी बच्चों को अपने अधिकार को जानना जरूरी है।उन्होंने बच्चों से सोशल साइट नेटवर्किंग इंटरनेट की दुनिया को सावधानीपूर्वक पूर्वक उपयोग करने के लिए बताया। साथ ही मोबाइल फोन पर साथ ही मोबाइल फोन बैंक अन्य कंपनियों के नाम पर फर्जी का लाने और उनके द्वारा धोखाधड़ी करने के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया गया। सभी बच्चों ने इस पाठशाला में बताए गए जानकारियों को अपने अपने कम कम से कम 10 लोगों को जागरुक करने का संकल्प लिया। इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि बच्चे ही कल के भविष्य हैं और उनके बाल अधिकार भारतीय संविधान द्वारा संरक्षित है। सभी बच्चों को अपने बाल अधिकार के बारे में जानना जरूरी है। वहीं आगंतुकों के समक्ष अपनें अपने प्रश्न पूछे और उत्तर पाकर काफी संतुष्ट हुए।
इस मौके पर राजकीय इंटर कालेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार शर्मा, उप प्रधानाचार्य महाश्रय शर्मा, महेंद्र प्रसाद, वाचल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, सेन्ट्रल बैंक के एलडीएम राकेश कुमार , पूर्वांचल बैंक के सीनियर प्रबंधक सुनील कुमार सिंह के साथ ही सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।