Breaking News

लखनऊ : सीएम योगी के गृह नगर के दिव्यांग छात्रों का अधिकारी कर रहे है शोषण, सीएम से मिलने से भी रोका : थक हार कर दृष्टिबाधित छात्रों के एक दल ने की पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाक़ात,मांगी मदद


 सीएम योगी के गृह नगर के दिव्यांग छात्रों का अधिकारी कर रहे है शोषण, सीएम से मिलने से भी रोका : थक हार कर दृष्टिबाधित छात्रों के एक दल ने की पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाक़ात,मांगी मदद 

लखनऊ/गोरखपुर 7 जनवरी 2020 : गोरखपुर के दृष्टिबाधित छात्रों ने अपनी समस्या को लेकर आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से  मिल कर न्याय की गुहार लगाई । इन लोगो ने छात्रावास में व्याप्त समस्याएं को बताते हुए कहा कि छात्रावास बदल कर उन्हें गोरखपुर तरंग रेलवे लाइन के पास बने छात्रावास में भेजा जा रहा है जो रेलवे लाइन के ठीक बग़ल में है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है ।लेकिन दो दो बार मुख्यमंत्री कार्यलय एवं पैदल मार्च करतें हुए जिला अधिकारी को ज्ञापित करतें हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई । जिसके बाद छात्रनेता व निर्वतमान प्रदेश सचिव शिव शंकर गोंड़ के नेतृत्व में इन छात्रों के 7 सदस्यीय टीम ने अखिलेश यादव से मुलाकात की । पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दृष्टिबाधित छात्रों को पूरा भरोसा दिलाया और कहा कि हम आपको पूरा सहयोग देंगे । कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में ये लोग छात्रों को तो प्रताड़ित  करतें है ही अब यह लोग दृष्टिबाधित छात्रों का भी शोषण कर रहें है । खास करकें जब किसी दिव्यांग जैसे कि दृष्टिबाधित छात्रों के लिए विशेष जगह और सुगम आवागमन युक्त  छात्रावास बनाया जाता है लेकिन ये लोग इन छात्रों की जिंदगियों को ही दांव पर लगाने पर तुले हुए है । कहा कि हम पूरा विश्वास दिलाते है आप के हक की लड़ाई में हम साथ है जिस भी माध्यम से हो सकेगा हम हर संभव सहयोग करेंगे ।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृव कर रहें नि0 प्रदेश सचिव छात्र सभा शिव शंकर गोंड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में उनके ही नाक के नीचे दृष्टिबाधित छात्रों का शोषण किया जाता है और मुख्यमंत्री मौन है । शिवशंकर गोंड़ ने बताया कि जिस तरंग रेलवे लाइन पर स्थित छात्रावास में इनको भेजा जा रहा है वहां कुछ महीने पहले ही एक दिव्यांग छात्रा की मुत्यु हो चुकी है । इसमे दृष्टिबाधित दिव्यांगों के लिये किसी प्रकार की व्यवस्था छात्रावासों में नही है, बस शोषण करेगें ।जिसका संज्ञान लेते हुए जब हम छात्रावास पहुँचे  तो दृष्टिबाधित छात्रों ने अपनी पीड़ा बताई कि दिव्यांग अधिकारी व अपर निर्देशक दोनों मिल के हमारा शोषण कर रहे है और दो बार मुख्यमंत्री से मिलने गए पर सुरक्षा अधिकारियों ने मिलने नही दिया । हमने जिला अधिकारी गोरखपुर को ज्ञापन भी दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई ।