Breaking News

बलिया के बीएसए को ठंड से मासूमो के बीमार होने की नही है चिंता , डीएम के आदेश पर मानेंगे पड़ रही है ठंड

बलिया के बीएसए को ठंड से मासूमो के बीमार होने की नही है चिंता , डीएम के आदेश पर मानेंगे पड़ रही है ठंड

बलिया 5 जनवरी 2020 ।। पूरा जनपद ही नही प्रदेश ठंड की चपेट में है लेकिन बलिया के बीएसए को ठंड तब लगती है जब जिलाधिकारी बलिया आदेश जारी करते है । मासूमो के जनपद के सबसे बड़े अभिभावक यानी बीएसए बलिया को जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड नही महसूस हो रही है । यही कारण है कि इनके द्वारा ठंड से छुट्टी के लिये जिलाधिकारी बलिया के यहां कोई रिपोर्ट या सुझाव भेजा ही नही गया है जिसके कारण सोमवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद भी सभी विद्यालय खुलेंगे ।
  वही एक बात और कचोटती है कि जिले के विद्यालयों के संचालकों की भी संवेदनशीलता कितनी कम हो गयी है या मर गयी है कि इतनी ठंड में अपने स्तर से विद्यालय दो तीन दिन के लिये भी बंद नही कर रहे है । ऐसे में बेसिक शिक्षा के कर्णधारों और विद्यालयों के संचालकों के ऊपर (संवेदनहीनता के कारण) यही कहा जा सकता है -अंधेर नगरी ….राजा ।