Breaking News

बलिया :ओवरटेक बना जानलेवा ,दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत तीन गंभीररूप से घायल

बलिया :ओवरटेक बना जानलेवा ,दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत तीन गंभीररूप से घायल


सिकंदरपुर (बलिया) 12 जनवरी 2020 ।। मनियर मार्ग पर भुवनेश्वरी राय पब्लिक स्कूल के समीप ट्रक को ओवरटेक करते समय दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। रविवार की शाम सतीश कुमार राय (45) पुत्र स्वर्गीय उदय नारायण राय व शेषनाथ राय (50) पुत्र स्वर्गीय भुनेश्वर राय निवासीगण सीसोटार एक ही बाइक से सिकंदरपुर से घर वापस जा रहे थे कि भुनेश्वरी राय स्कूल के समीप ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से दूसरी बाइक पर सवार होकर आ रहे सुमित गुप्ता (24) पुत्र जयप्रकाश गुप्ता अभिषेक चौहान (26) पुत्र हेमंत चौहान  निवासीगण सिसोटार की बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे चारों वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने शेष नाथ राय को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद सतीश, सुमित व अभिषेक की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।