Breaking News

बलिया शहर से भरौली के लिये निकली गंगा यात्रा रथ, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही रथ से कर रहे थे पुष्प वर्षा

बलिया शहर से भरौली के लिये निकली गंगा यात्रा रथ, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही रथ से कर रहे थे पुष्प वर्षा



बलिया 27 जनवरी 2020 ।। दुबेछपरा से प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा शुरू की गई गंगा यात्रा दोपहर के तीन बजे शहर के चित्तू पांडेय चौराहे से भरौली के लिये निकल गयी । गंगा यात्रा रथ की छत से प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही लोगो पर पुष्प वर्षा कर रहे थे । वही दिन के 11 बजे से ही मानव श्रृंखला बनाकर गंगा यात्रा रथ की अगुवानी कर रहे विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भारत माता की जय, गांव से गांव से नाता है गंगा हमारी माता है, आदि गगनभेदी नारो के साथ स्वागत किया ।