Breaking News

बलिया : मिनिस्टीरियल एसोसियेशन ऑफ सर्किल ऑफिसेज सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश की बलिया शाखा का चुनाव सम्पन्न : बृजेश सिंह बने अध्यक्ष,अशोक कुमार बने सचिव


मिनिस्टीरियल एसोसियेशन ऑफ सर्किल ऑफिसेज सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश की बलिया शाखा का चुनाव सम्पन्न : बृजेश सिंह बने अध्यक्ष,अशोक कुमार बने सचिव
ए कुमार

बलिया 17 जनवरी 2020 ।। पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार आज दिनांक 17.01.2020 को निर्धारित समय के अनुसार ड्रेनेज मण्डल, बलिया (सिंचाई विभाग) के प्रांगण में मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ऑफ सर्किल ऑफिस, सिंचाई विभाग का द्विवार्षिक अधिवेशन/निर्वाचन. निर्वाचन अधिकारी  राजेश कुमार मिश्रा एवं  निरंजन लाल श्रीवास्तव एवं रविशंकर अतिरिक्त महासचिव पूर्व, मिनिस्टीरियल एसोसियेशन ऑफ सर्किल ऑफिस.सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश, लखनऊ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें  बृजेश कुमार सिंह, प्रधान सहायक- अध्यक्ष,रोशन कुमार गुप्ता, वरिष्ठ सहायक -- उपाध्यक्ष, अशोक कुमार, प्रधान सहायक -- सचिव, सुभाष कुमार यादव, कनिष्ठ सहायक- कोषाध्यक्ष और  विनोद कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक- आडिटर के पद पर निर्वाचित हुए । सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने दिलाई। इस मौके पर जितेन्द्र बहादुर यादव, श्रीमती वैजंती गुप्ता,  दुर्गेश कुमार राव.  ब्रजभूषण प्रसाद, श्री हिमांशु श्रीवास्तव.अभिषेक खरवार, रामविलास, चन्द्र प्रकाश, काशीनाथ, रामअशीष, उमाशंकर यादव ,रामाश्रय प्रसाद, हरिद्वार राम सहित अन्य उपस्थित रहें।