Breaking News

बलिया : थाना समाधान दिवस पर नगरा पहुंचे डीएम एसपी : फरियादियों की सुनी फरियाद, मातहतों को जल्द हल करने के दिये आदेश


 थाना समाधान दिवस पर नगरा पहुंचे डीएम एसपी : फरियादियों की सुनी फरियाद, मातहतों को जल्द हल करने के दिये आदेश
संतोष द्विवेदी





नगरा, बलिया 4 जनवरी 2020 ।। थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण का प्रयास किया। इस मौके पर आधा दर्जन से अधिक फरियादियों ने अपनी शिकायतों का पंजीकरण कराया। जिसमें अधिकतर मामले जमीन सम्बन्धित रहे।
        शनिवार को नगरा थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रनाथ पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस मौके पर सात फरियादियों ने अपनी शिकायतों का पंजीकरण कराया। जिसमें से किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। समाधान दिवस पर अधिकतर मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए थे, जिसमें डीएम चार टीमों को ताड़ीबड़ा गांव, परशुरामपुर, सरया बगडौरा गांव में भेजकर तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। वहीं नरही में भूमि विवाद का निस्तारण करने के लिए उप जिलाधिकारी रसड़ा विपिन जैन गए।शेष मामलों को सम्बन्धित कानूनगो व लेखपाल को सौंप कर शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया।डीएम ने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को जल्द निस्तारित करें। शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय, कानूनगो जगजीतन राम,लेखपाल गिरजाशंकर सिंह, बलिराम सिंह, अमीरचंद सहित अन्य कर्मचारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।