लखनऊ से बड़ी खबर : सपा मुख्यालय पर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले अखिलेश भावी सीएम ही नही पीएम भी,भाजपा की नीतियों को जमकर कोसा
लखनऊ से बड़ी खबर : सपा मुख्यालय पर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले अखिलेश भावी सीएम ही नही पीएम भी,भाजपा की नीतियों को जमकर कोसा
ए कुमार
लखनऊ 27 जनवरी 2020 ।। सबका साथ सबका विकास का नारा अगर किसी पर लागू होता है तो वो अखिलेश यादव पर । महिलाये लखनऊ में शाहीन बाग में पुरुषों से आगे है ।लखनऊ की अपनी आन बान शान है । मोोदी सरकार की नोट बंदी से बेरोजगारी बढ़ी, लोग नोट बंदी से उबर भी नही पाए
थे कि जीएसटी लागू कर दी जिससे छोटे उद्योग धंधे पूरी तरह से चौपट हो गये । देश अभी इस से उबर ही रहा था कि तीन तलाक लागू करने के देश के माहौल को खराब कर दिया । जो माहौल फिर भी खराब नही हुआ था उसको 370 के बाद सीएए और एनआरसी के द्वारा बिगाड़ दिया । इनको बहुमत का इतना घमंड हो गया है कि इसके बाद पापुलेशन रोकने की तैयारी कर रहे है । कश्मीर में शांति अभी तक नही आयी, लेकिन यूरोपियन लोगो को सेलेक्टेड जगह ले जाते है और दिखाते है कि शांति कायम हो गयी है ।दुनिया भर मे भुखमरी के ग्लोबल इंडेक्स में भारत 90 वे स्थान पर है । पाकिस्तान और बांग्लादेश हमसे अच्छे स्थान पर है ग्लोबल इंडेक्स में ।कहा कि प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री है अखिलेश यादव
यही नही देश के भावी प्रधानमंत्री भी है अखिलेश यादव।
ए कुमार
लखनऊ 27 जनवरी 2020 ।। सबका साथ सबका विकास का नारा अगर किसी पर लागू होता है तो वो अखिलेश यादव पर । महिलाये लखनऊ में शाहीन बाग में पुरुषों से आगे है ।लखनऊ की अपनी आन बान शान है । मोोदी सरकार की नोट बंदी से बेरोजगारी बढ़ी, लोग नोट बंदी से उबर भी नही पाए
थे कि जीएसटी लागू कर दी जिससे छोटे उद्योग धंधे पूरी तरह से चौपट हो गये । देश अभी इस से उबर ही रहा था कि तीन तलाक लागू करने के देश के माहौल को खराब कर दिया । जो माहौल फिर भी खराब नही हुआ था उसको 370 के बाद सीएए और एनआरसी के द्वारा बिगाड़ दिया । इनको बहुमत का इतना घमंड हो गया है कि इसके बाद पापुलेशन रोकने की तैयारी कर रहे है । कश्मीर में शांति अभी तक नही आयी, लेकिन यूरोपियन लोगो को सेलेक्टेड जगह ले जाते है और दिखाते है कि शांति कायम हो गयी है ।दुनिया भर मे भुखमरी के ग्लोबल इंडेक्स में भारत 90 वे स्थान पर है । पाकिस्तान और बांग्लादेश हमसे अच्छे स्थान पर है ग्लोबल इंडेक्स में ।कहा कि प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री है अखिलेश यादव
यही नही देश के भावी प्रधानमंत्री भी है अखिलेश यादव।