Breaking News

पूरी भव्यता से निकलेगी गंगा यात्रा,दर्जन भर से अधिक विभाग कर रहे सहभागिता :जिलाधिकारी बलिया

पूरी भव्यता से निकलेगी गंगा यात्रा,दर्जन भर से अधिक विभाग कर रहे सहभागिता :जिलाधिकारी बलिया

प्रेसवार्ता कर यात्रा की दी विस्तृत जानकारी, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह हैं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, सभी तैयारियों का कर रहे माॅनिटरिंग

बलिया 23 जनवरी 2020 ।। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा कि जिले से शुरू होने वाली गंगा यात्रा पूरी भव्यता के साथ निकलेगी। इससे जुड़ी हर व्यवस्था के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। गंगा यात्रा के सम्बन्ध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होेंने बताया कि इस यात्रा में दर्जन भर से उपर विभाग अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने बताया कि गंगा किनारे की ग्राम पंचायतों में गंगा मैदान, गंगा उद्यान, गंगा तालाब का चिन्हांकन किया जा रहा है। गंगा किनारे के गांवों में औषधीय पौधे, नौगृह वाटिका, फलदान वृक्ष का रोपण व नर्सरी एवं जैव विविधता पार्क के विकास कार्य के लिए डीएफओ व उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया है। जैविक खेती, जीरो बजट खेती के सम्बन्ध में ट्रेनिंग के लिए उप कृषि निदेशक इन्द्राज की टीम लगी है। स्वास्थ्य शिविर व पशु चिकित्सा कैम्प भी लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों के स्वागत, अवस्थान एवं परिवहन के लिए सिटी मजिस्ट्रेट बृजकिशोर दूबे, डीएसओ केजी पांडेय, एआरटीओ अवधेश यादव, एआरएम रोजवेज सुभाष राम, ईओ नपा दिनेश विश्वकर्मा को जिम्मेदारी दी गयी है। गंगा यात्रा शुरू होने वाले स्थल दूबेछपरा में व्यवस्था के लिए एडीएम रामआसरे, एसडीएम बैरिया अशोक चैधरी, पीडी डीएन दूबे, एक्सईएन लोनिवि एके मणि, बाढ खंड के अजय प्रताप श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकरी जिपं रमेश सिंह, खेल अधिकारी अतुल सिन्हा, बीडीओ बैरिया संतोष कुमार को लगाया गया है। ये अधिकारी हेलीपैड व मंच निर्माण के साथ सभास्थल की व्यवस्था, गंगा पूजन व आरती, नौकायन प्रतियोगिता के लिए नाव व अन्य व्यवस्था के साथ सभा स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, संचालन की व्यवस्था देखेंगे।

एसडीएम बेल्थरा करेंगे यात्रा की आगवानी व विदाई

- जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा यात्रा की आगवानी व विदाई के लिए एसडीएम बेल्थरारोड राजेश कुमार यादव को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यात्रा के प्रस्थान स्थल से लेकर गाजीपुर जिले की सीमा में प्रवेश होने तक वह यात्रा दल के साथ रहेंगे।

जागरूकता के लिए बनी जनजागरण समिति

- डीएम ने बताया कि गंगा यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए जनजागरण समिति बनाई है। इसमें डीआईओएस भाष्कर मिश्र, बीएसए शिवनारायण सिंह, ईओ नगरपालिका, सूचना अधिकारी मोतीलाल यादव, टीडी कालेज की प्रो निशा राघव, कला अध्यापक इफ्तेखार खां व सुप्रसिद्ध उद्घोषक विजयबहादुर सिंह शामिल हैं। ये समिति विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों से समन्वय बनाने के साथ पदयात्रा, निबंध, चित्रकला, वाद विवाद प्रतियोगिता के जरिए लोगों को जागरूक करेगी। इसके अलावा स्वच्छता से जुड़ी कार्यवाही के लिए स्वच्छता समिति बनाई गई है।
--
*यह है गंगा यात्रा कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा*

-यात्रा प्रस्थान स्थल पर दो घंटे रहेंगी राज्यपाल

बलियाः जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि 27 जनवरी से शुरू हो रही गंगा यात्रा का पूरा शेड्यूल को लगभग फाइनल टच दे दिया गया है। इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 27 को सुबह 9ः30 बजे दूबेछपरा के पास घाट पर हेलीकाॅप्टर से आएंगी। इसके बाद 9ः30 से 9ः50 बजे तक गंगा पूजन, 9ः50 से 10ः20 बजे तक गंगा आरती होगी। नौकायन प्रतियोगिता को 10ः20 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। फिर वहीं 10ः20 से 11ः20 तक जनसभा होगी और 11ः25 बजे गंगापुर तक जलमार्ग से जाने वाली गंगा यात्रा को राज्यपाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इसके बाद 11ः30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगापुर तक जल मार्ग से आने के बाद यह यात्रा दोपहर 12ः05 बजे सड़क मार्ग से आगे बढ़ेगी। इसी समय गंगापुर में ही नौकायन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। यात्रा बलिया जिला मुख्यालय से आगे बढ़ेगी तो नागाजी विद्यालय माल्देपुर में 12ः45 से 1 बजे तक स्वागत सभा होगी। दोपहर एक बजे से दो बजे तक मध्यान्ह भोजन व विश्राम होगा। दो बजे से फेफना, नरहीं होते हुए 3 बजे भरौली तिराहे पर पहुंचेगी और वहां 3ः30 बजे तक स्वागत सभा होगी। दोपहर बाद 3ः45 बजे कोटवा नारायनपुर होते हुए गाजीपुर की सीमा में प्रवेश कर जाएगी।
--------------------