Breaking News

रसड़ा बलिया : बोले पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह : कर्तव्य बोध तभी जब शिक्षण काल में बच्चे बड़ों का आदर सम्मान करते हुए संस्कार सहित करे आचरण

 बोले पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह :  कर्तव्य बोध तभी जब शिक्षण काल में बच्चे बड़ों का आदर सम्मान करते हुए संस्कार सहित करे आचरण
ललन बागी


रसड़ा बलिया 19 जनवरी 2020 ।। स्थानीय मथुरा पीजी  कालेज के प्रागंण में रविवार को कर्तव्य बोध दिवस एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें कर्तव्य परायणता, उत्कृष्ट शिक्षण कार्य को अपने शिक्षण काल में  निर्वहन करने वाले शिक्षक वृन्द को अंगवस्त्रं, राम चरित्र मानस तथा कलमपाक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ के पूर्व डा०अवनिन्द्र सिंह, डा०बब्बन राम, रामायन सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पाजंलि व स्वामी विवेकानन्द ,सुबास चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
कर्तव्य बोध दिवस व शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मान पाने वालों में लक्ष्मी नारायन गिरजा देबी धीरजा देबी सैयद मुजतबा हुसैन हरिशंकर तिवारी  गौरी शंकर राजेन्द्र जी अन्य पचपन शिक्षक वृन्द को अंगवस्त्रं, राम चरित्र मानस ,कलमपाक देकर सम्मानित किया गया।
कर्तव्य बोध व शिक्षक समारोह में मुख्य वक्ता पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने कहा कि कर्तव्य बोध तभी होगा कि शिक्षण काल में बच्चे बड़ों का आदर सम्मान करते हुए संस्कार सहित आचरण करें।इसी क्रम में हर्षनारायन जी ने कहा कि अपने से बड़ों ,माता पिता गुरु वृन्द का आदर सेवा करते हुए उनके बताये रास्ते को अपनना ही कर्तव्य बोध है ।
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकगण ,छात्र छात्राओं, एनसीसी कैडट के अलावा सम्मानित गणमान्य लोग, पत्रकार गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता विनोद सिंह व संचालन अमर शहीद भगत सिंह इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य रामायन सिंह ने किया तथा कार्यक्रमको सफल बनाने के लिए संयोजक अवनींद्र सिंह, बब्बन राम ने अभार प्रकट किया।