शामली में युवती बनी सिंघम :मोबाइल चोरी करने के आरोपी की live पिटाई,युवती से मोबाइल छीनना चोर को पड़ा महंगा
शामली में युवती बनी सिंघम :मोबाइल चोरी करने के आरोपी की live पिटाई,युवती से मोबाइल छीनना चोर को पड़ा महंगा
ए कुमार
शामली 16 जनवरी 2020 ।। शामली जनपद में युवती से मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास चोर को बहुत महंगा पड़ा है । युवती लेडी सिंघम बनकर ऐसी पिटाई की, कि चोर जिंदगी भर नही भूल पायेगा । यह घटना थाना भवन मेन बाजार की बतायी जा रही है । युवती ने भाग रहे चोर को पकड़कर जूते से जमकर किया पिटाई की ।जिसके बाद पास में खड़े लोगों ने भी चोर की पिटाई में अपना हाथ साफ किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चोर को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। वीडियो में साफ दिख रहा कि एक युवती अपने हाथ में जूता लेकर एक युवक को जमकर जूते मार रही हैं ।युवती ने एक जूता नहीं 50 से अधिक बार जूते इस युवक को रसीद कर दिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग चटकारे लेकर देख रहे है ।मामला जनपद शामली के थाना भवन मेन बाजार का है।
ए कुमार
शामली 16 जनवरी 2020 ।। शामली जनपद में युवती से मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास चोर को बहुत महंगा पड़ा है । युवती लेडी सिंघम बनकर ऐसी पिटाई की, कि चोर जिंदगी भर नही भूल पायेगा । यह घटना थाना भवन मेन बाजार की बतायी जा रही है । युवती ने भाग रहे चोर को पकड़कर जूते से जमकर किया पिटाई की ।जिसके बाद पास में खड़े लोगों ने भी चोर की पिटाई में अपना हाथ साफ किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चोर को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। वीडियो में साफ दिख रहा कि एक युवती अपने हाथ में जूता लेकर एक युवक को जमकर जूते मार रही हैं ।युवती ने एक जूता नहीं 50 से अधिक बार जूते इस युवक को रसीद कर दिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग चटकारे लेकर देख रहे है ।मामला जनपद शामली के थाना भवन मेन बाजार का है।