Breaking News

नगरा (बलिया) : निष्ठा (NISHTHA) प्रशिक्षण शिविर का एसडीएम बेल्थरा ने किया शुभारम्भ


 निष्ठा प्रशिक्षण शिविर का एसडीएम बेल्थरा ने किया शुभारम्भ
संतोष द्विवेदी




नगरा, बलिया 7 जनवरी 2020 ।।मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ उप जिलाधिकारी बेल्थरारोड राजेश कुमार यादव ने सोमवार को दीप प्रज्वलित कर किया।शिक्षकों के समग्र उन्नति के लिए चलाये जा रहे राष्ट्रीय पहल के क्रम बीआरसी नगरा पर पांच दिवसीय परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है।एसडीएम ने कहा कि प्रशिक्षणोपरांत न सिर्फ शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी बल्कि बच्चों को आसान व सरल तरीके से विषय वस्तु को समझाया जा सकता है। कहे कि शिक्षा जीवन में व्यक्ति को सक्षम एवं संस्कारवान बनाती है। जिससे समाज में जीवन की चुनौतियों का सामना करना सरल हो जाता है।इसके पहले खंड शिक्षाधिकारी लाल जी शर्मा ने उप जिलाधिकारी को बुके, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र से सम्मानित किया। एसडीएम ने प्रशिक्षण के क्रम में विवेकानंद सभागार में 50, डॉ सर्व पल्ली राधाकृष्णन सभागार में 50 व गौतम बुद्ध सभागार में 50 शिक्षकों को पहली बार प्रोजेक्टर के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी निष्ठा रामयश, सुमित भास्कर एवं शैलेश प्रताप यादव ने विस्तृत प्रकाश डाला। शिव प्रसाद विंद, शिव कुमार, श्याम अवध व अभिषेक द्विवेदी की भूमिका सराहनीय रही।संचालन राम कृष्ण मौर्य व राम प्रवेश यादव तथा आभार बीईओ लाल जी शर्मा ने व्यक्त किया।