देवरिया : ए0डी0एम0 प्रशासन ई0वी0एम0/वी0वी0पैट प्रबन्धन के लिये राज्य स्तरीय विशेष पुरस्कार से हुए सम्मानित
ए0डी0एम0 प्रशासन ई0वी0एम0/वी0वी0पैट प्रबन्धन के लिये राज्य स्तरीय विशेष पुरस्कार से हुए सम्मानित
कुलदीपक पाठक
देवरिया 13 फरवरी 2020 ।। ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट प्रबन्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उत्कृष्ट एवं अभिनव कार्य किये जाने के फलस्वरुप अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने राज्य स्तरीय पुरस्कारों में ‘‘विशेष पुरस्कार’’ से नवाजा है, जिसे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने आज उन्हे इस प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टम को अपने हाथो से भेट करते हुए सम्मानित किया।
जिलाधिकारी श्री किशोर ने कहा कि अपर जिलाधिकारी श्री पटेल राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2020 एवं वी0वी0पैट/ई0वी0एम0 प्रबन्धन कार्य में अपनी बढ-चढ भागीदारी निभायी तथा मतदाता जागरुकता की आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अपना उल्लेखनीय योगदान किया, जिसके दृष्टिगत मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनके कार्यो का सही मूल्यांकन किया गया व उन्हे प्रशस्ति पत्र दिया गया है। उनकी यह उपलब्धि निर्वाचन कार्य को और तत्परता व मनोयोग से किये जाने की प्रेरणा अन्य सभी को मिलेगी, ऐसा हम सभी विश्वास है।
पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र ने भी श्री पटेल को मिले इस सम्मान के प्रति हर्ष जताया तथा उन्हे हार्दिक बधाई भी दी। इस अवसर पर सी0आर0ओ0 राम सहाय यादव, ए0डी0एम0 एफ0आर0 उमेश कुमार मंगला, एस0डी0एम0 गण आदि मौजूद रहें।