Breaking News

बलिया की दुलारी ही बनी जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति : प्रो0 कल्पलता पाण्डेय जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की बनी पहली महिला कुलपति

बलिया की दुलारी ही बनी जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति : प्रो0 कल्पलता पाण्डेय जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय  की बनी पहली महिला कुलपति 
डॉ सुनील ओझा की रिपोर्ट

बलिया/लखनऊ 13 फरवरी 2020 ।। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रो0 कल्पलता पाण्डेय, सेवानिवृत्त आचार्य, शिक्षा विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की पहली महिला कुलपति नियुक्त किया है। प्रो0 कल्पलता पाण्डेय की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए की गयी है। बता दे कि प्रो कल्पलता पांडेय श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी की नातिन है । इनका बचपन महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन में रहते हुए बिता है । वही प्राथमिक शिक्षा  जिला जेल के सामने स्थित मांटेसरी स्कूल से  प्रारम्भ हुई जिसको इन्होंने टाउन स्कूल में शिक्षा प्राप्त करते हुए अपने व्यक्तित्व को निखारा । आज अपने आंगन की खेली पढ़ी बेटी को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त होने पर बागी बलिया की माटी इतरा रही है और अपनी दुलारी बेटी के हाथों में बलिया के उच्च शिक्षा की बागडोर सौपने के लिये पलक पांवड़े बिछाकर प्रतीक्षारत है । वही बलिया में इस खबर के बाद चहुओर खुशी की लहर दौड़ गयी है । प्रो पांडेय , वर्तमान कुलपति प्रो योगेंद्र सिंह से पदभार ग्रहण करेगी । यह भी एक संयोग ही है कि इस विश्वविद्यालय में दूसरे कुलपति के रूप में आने वाली प्रो पांडेय भी प्रो योगेंद्र सिंह की तरह ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से ही सम्बंधित है ।