देवरिया : 15 हजार रू0 का इनाम घोषित अभियुक्त गिरफ्तार
देवरिया : 15 हजार रू0 का इनाम घोषित अभियुक्त गिरफ्तार
कुलदीपक पाठक
देवरिया 10 फरवरी 2020 ।।23 नवम्बर 2018 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सुरेन्द्र मोहन अरोरा पुत्र स्व शान्ति स्वरूप निवासी-गरूणपार थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया अपने मेहड़ा पूरवा पेट्रोल पम्प से अपने घर वापस जा रहे थे कि कोतवाली रोड के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखा कर वादी की स्कूटी यूपी 52 पी 0827 में रखे 1,50,000रू0 सहित ले कर फरार हो गये। जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा की गयी। विवेचना के क्रम में पुलिस द्वारा दिनांक-20 दिसंबर 2018 को घटना का अनावरण करते हुए लूटी गयी स्कूटी एवं रूपये बरामद करतेे हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेेल भेजा जा चुका है। पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान से अभियुक्त बृजमोहन उर्फ बड़े पुत्र विष्णुुदेव यादव निवासी-सेेमराधुसरी थाना-कोतवाली सलेमपुुर जनपद-देवरिया का नाम प्रकाश में आया था, जिसकी गिरफ्तारी एसओजी टीम देवरिया एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर भारत गैस एजेन्सी के सामने खरजरवा रोड से गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त पर पन्द्रह हजार रूपये का ईनाम पुलिस ने घोषित किया था।
कुलदीपक पाठक
देवरिया 10 फरवरी 2020 ।।23 नवम्बर 2018 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सुरेन्द्र मोहन अरोरा पुत्र स्व शान्ति स्वरूप निवासी-गरूणपार थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया अपने मेहड़ा पूरवा पेट्रोल पम्प से अपने घर वापस जा रहे थे कि कोतवाली रोड के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखा कर वादी की स्कूटी यूपी 52 पी 0827 में रखे 1,50,000रू0 सहित ले कर फरार हो गये। जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा की गयी। विवेचना के क्रम में पुलिस द्वारा दिनांक-20 दिसंबर 2018 को घटना का अनावरण करते हुए लूटी गयी स्कूटी एवं रूपये बरामद करतेे हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेेल भेजा जा चुका है। पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान से अभियुक्त बृजमोहन उर्फ बड़े पुत्र विष्णुुदेव यादव निवासी-सेेमराधुसरी थाना-कोतवाली सलेमपुुर जनपद-देवरिया का नाम प्रकाश में आया था, जिसकी गिरफ्तारी एसओजी टीम देवरिया एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर भारत गैस एजेन्सी के सामने खरजरवा रोड से गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त पर पन्द्रह हजार रूपये का ईनाम पुलिस ने घोषित किया था।