प्रयागराज : भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने पत्रकार पद्म सहित 15 नामित सम्मानों के लिए प्रविष्टियां की आमंत्रित
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने पत्रकार पद्म सहित 15 नामित सम्मानों के लिए प्रविष्टियां की आमंत्रित
प्रयागराज 25 फरवरी 2020 ।। देशभर के माननीय संपादकों पत्रकारों व पत्रकार संगठनों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा दिए जाने वाले पत्रकार पद्म सहित कुल 15 नामित सम्मानों हेतु प्रविष्टियां 30 अप्रैल 2020 तक सादर आमंत्रित की गई हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि महासंघ अपने सदस्यों को अभी तक प्रतिवर्ष प्रांतीय अथवा राष्ट्रीय सम्मेलन में 10 विशिष्ट नामित सम्मान प्रदान करता रहा है , अब यह सम्मान प्रतिवर्ष पत्रकारिता दिवस पर प्रदान किए जाएंगे । प्रत्येक सम्मान के लिए अलग-अलग प्रविष्टियां सादर आमंत्रित की जाती हैं। सम्मान में प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्रम एवं अन्य उपहार दिए जाते हैं । दिए जाने वाले सम्मान इस प्रकार हैं
1 - पत्रकार पद्म 2 --पत्रकार प्रवर 3 - पत्रकार पुरोधा 4 - पत्रकार शिरोमणि 5 - पत्रकार सम्राट 6 - पत्रकार मार्तंड 7 - पत्रकार भूषण 8 - पत्रकार गौरव 9 - पत्रकार रत्न 10 - - पत्रकार श्री एवं 11 - पत्रकार भारती सम्मान के अतिरिक्त
12 -" लेखनी सम्मान "एवं
13 - पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय रमाकांत त्रिपाठी स्मृति सम्मान
14-मदन मोहन मालवीय स्मृति पत्रकारिता सम्मान
15-पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति पत्रकारिता सम्मान ।
आगामी 30 मई 2020 को आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में दिया जाएगा । उपरोक्त सभी सम्मान के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सदस्यों से प्रविष्टियां सादर आमंत्रित की गई हैं ध्यान रहे इस सम्मान श्रृंखला में केवल पत्रकार महासंघ के सदस्य ही भाग ले सकेंगे । 30 अप्रैल 2020 के बाद कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी । प्रविष्टि के साथ अपना पूरा परिचय अपने परिचय पत्र की छाया प्रति एवं पता लिखा हुआ पर्याप्त टिकट युक्त 9 × 11 के दो लिफाफे एवं अपने दो छायाचित्र प्रविष्टि के साथ भेजें । किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क अथवा प्रलोभन कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा । वार्षिक अथवा आजीवन सदस्यों से अपेक्षा है कि वे इस सम्मान श्रृंखला को उपयोगी बनाने के लिए अधिक से अधिक अपनी प्रविष्टि भेजेंगे ।
सभी सम्मानित संपादक बन्धुओं इसे अपने संबंधित समाचार पत्रों में भी प्रकाशित करके इसे सभी सम्मानित सदस्यों तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे ।
प्रयागराज 25 फरवरी 2020 ।। देशभर के माननीय संपादकों पत्रकारों व पत्रकार संगठनों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा दिए जाने वाले पत्रकार पद्म सहित कुल 15 नामित सम्मानों हेतु प्रविष्टियां 30 अप्रैल 2020 तक सादर आमंत्रित की गई हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि महासंघ अपने सदस्यों को अभी तक प्रतिवर्ष प्रांतीय अथवा राष्ट्रीय सम्मेलन में 10 विशिष्ट नामित सम्मान प्रदान करता रहा है , अब यह सम्मान प्रतिवर्ष पत्रकारिता दिवस पर प्रदान किए जाएंगे । प्रत्येक सम्मान के लिए अलग-अलग प्रविष्टियां सादर आमंत्रित की जाती हैं। सम्मान में प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्रम एवं अन्य उपहार दिए जाते हैं । दिए जाने वाले सम्मान इस प्रकार हैं
1 - पत्रकार पद्म 2 --पत्रकार प्रवर 3 - पत्रकार पुरोधा 4 - पत्रकार शिरोमणि 5 - पत्रकार सम्राट 6 - पत्रकार मार्तंड 7 - पत्रकार भूषण 8 - पत्रकार गौरव 9 - पत्रकार रत्न 10 - - पत्रकार श्री एवं 11 - पत्रकार भारती सम्मान के अतिरिक्त
12 -" लेखनी सम्मान "एवं
13 - पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय रमाकांत त्रिपाठी स्मृति सम्मान
14-मदन मोहन मालवीय स्मृति पत्रकारिता सम्मान
15-पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति पत्रकारिता सम्मान ।
आगामी 30 मई 2020 को आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में दिया जाएगा । उपरोक्त सभी सम्मान के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सदस्यों से प्रविष्टियां सादर आमंत्रित की गई हैं ध्यान रहे इस सम्मान श्रृंखला में केवल पत्रकार महासंघ के सदस्य ही भाग ले सकेंगे । 30 अप्रैल 2020 के बाद कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी । प्रविष्टि के साथ अपना पूरा परिचय अपने परिचय पत्र की छाया प्रति एवं पता लिखा हुआ पर्याप्त टिकट युक्त 9 × 11 के दो लिफाफे एवं अपने दो छायाचित्र प्रविष्टि के साथ भेजें । किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क अथवा प्रलोभन कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा । वार्षिक अथवा आजीवन सदस्यों से अपेक्षा है कि वे इस सम्मान श्रृंखला को उपयोगी बनाने के लिए अधिक से अधिक अपनी प्रविष्टि भेजेंगे ।
सभी सम्मानित संपादक बन्धुओं इसे अपने संबंधित समाचार पत्रों में भी प्रकाशित करके इसे सभी सम्मानित सदस्यों तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे ।