"आस्था रखे अंधविश्वास नही" पर शिव गुरु महोत्सव का आयोजन 16 फरवरी को ,वैश्विक शिव शिष्य परिवार बलिया ने टाउन पालीटेक्निक के मैदान में किया है आयोजन
"आस्था रखे अंधविश्वास नही" पर शिव गुरु महोत्सव का आयोजन 16 फरवरी को ,वैश्विक शिव शिष्य परिवार बलिया ने टाउन पालीटेक्निक के मैदान में किया है आयोजन
बलिया 13 फरवरी 2020 ।। वैश्विक शिव शिष्य परिवार के तत्वाधान में 16 फरवरी 2020 दिन रविवार को टाउन पॉलिटेक्निक बलिया के मैदान में सुबह 10:00 बजे से दिन 3:30 बजे तक "आस्था रखें अंधविश्वास नहीं" विषय पर शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया है । इस आध्यात्मिक आयोजन में वरेण्य गुरुभ्राता श्री हरिंद्रानंद जी की सुपुत्री श्रीमती अनुनीता जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रही है । इस कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य से लगभग 50,000 शिव शिष्य शिष्य/ शिष्याओं के भाग लेने की संभावना है ।बलिया वैश्विक शिव शिष्य परिवार और आयोजन के अध्यक्ष निर्मल सिंह, सरोज सिंह व वैश्विक शिव शिष्य परिवार के उपाध्यक्ष सतीश जी द्वारा आसपास के जनपदों के समस्त शिव शिष्य एवं शिव भक्तों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है । इस कार्यक्रम के आयोजन के अध्यक्ष निर्मल सिंह, वैश्विक शिव शिष्य परिवार के उपाध्यक्ष सतीश जी ,राजकुमार सेठ ,सरोज सिंह, मोहन शुक्ला ,अश्वनी चौबे आनंद जी, जटा चौधरी ,चंद्रावती देवी ,अंजू गुप्ता, नंदकिशोर जी ,सूबेदार साहब, मंजू सिंह, मीना श्रीवास्तव ,रमाशंकर ,सत्यदेव आदि शिव शिष्यों ने अधिक से अधिक संख्या में शिव भक्तों को उपस्थित होने का अनुरोध किया है ।