प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी (18 फरवरी) में शामिल होने बलिया पहुंचे प्रज्ञा पाक्षिक के प्रधान संपादक पंडित वीरेश्वर उपाध्याय, गायत्री परिजनों ने किया जोरदार स्वागत,श्री उपाध्याय ने शक्तिपीठ पर दिव्य क्षेत्रों को करीब से निरेखा
प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी (18 फरवरी) में शामिल होने
बलिया पहुंचे प्रज्ञा पाक्षिक के प्रधान संपादक पंडित वीरेश्वर उपाध्याय, गायत्री परिजनों ने किया जोरदार स्वागत,पंडित वीरेश्वर उपाध्याय ने शक्तिपीठ पर दिव्य क्षेत्रों को करीब से निरेखा
बलिया 17 फरवरी 2020 ।।जन जागरण का केंद्र व युग शक्ति के रूप में विकसित गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया के प्रांगण में तपस्वी व प्रज्ञा पाक्षिक के प्रधान संपादक पं. वीरेश्वर उपाध्याय जी का आगमन सोमवार को हुआ।गायत्री परिजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
श्री उपाध्याय शक्तिपीठ पर जाकर सबसे पहले मां गायत्री का दर्शन व आशीर्वाद लिया।उसके बाद गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण का विधिवत चारों तरफ घूम कर दिव्य क्षेत्रों का अवलोकन किया।इस दौरान भव्य मंदिर, विशाल साधना कक्ष, यज्ञशाला,श्रीराम स्मृति उपवन, सजल श्रद्धा-प्रखर प्रज्ञा को देखकर बहुत ही प्रसन्न हुए।शक्तिपीठ प्रमुख विजेंदर नाथ चौबे ने बताया कि सभी मंडलों के प्रबुद्ध वर्ग की गोष्ठी दिनांक 18 फरवरी 2020 को दिन के 10:00 बजे किया जाएगा। हालांकि शक्तिपीठ पर सोमवार को ही काफी संख्या में जनपद के कोने-कोने से गायत्री परिजनों का आना शुरू हो गया है ।
इस मौके पर केंद्रीय कार्यालय के प्रमुख लाल मोहन सिंह यादव, सुरक्षा प्रभारी पं.अनील द्विवेदी, राकेश कुमार पान्डेय, यज्ञशाला के प्रभारी ममता गुप्ता, आचार्य कुटी के प्रभारी दिव्यांजलि साहनी, आवास व्यवस्था के प्रभारी विवेक जी, साज सज्जा के प्रभारी बबलू जी, गुड्डू जी, संजय कुशवाहा, दिनेश कुमार पान्डेय, श्रीमती सरोज सिंह, श्रीमती बेबी सिंह, मंचीय व्यवस्था के प्रभारी कुमारी पूजा पान्डेय, सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी आभा श्री एवं मनीषा सहित ढेर सारे गायत्री परिजन उपस्थित रहे।
प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी की चल रही तैयारियों की एक झलक
बलिया पहुंचे प्रज्ञा पाक्षिक के प्रधान संपादक पंडित वीरेश्वर उपाध्याय, गायत्री परिजनों ने किया जोरदार स्वागत,पंडित वीरेश्वर उपाध्याय ने शक्तिपीठ पर दिव्य क्षेत्रों को करीब से निरेखा
बलिया 17 फरवरी 2020 ।।जन जागरण का केंद्र व युग शक्ति के रूप में विकसित गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया के प्रांगण में तपस्वी व प्रज्ञा पाक्षिक के प्रधान संपादक पं. वीरेश्वर उपाध्याय जी का आगमन सोमवार को हुआ।गायत्री परिजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
श्री उपाध्याय शक्तिपीठ पर जाकर सबसे पहले मां गायत्री का दर्शन व आशीर्वाद लिया।उसके बाद गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण का विधिवत चारों तरफ घूम कर दिव्य क्षेत्रों का अवलोकन किया।इस दौरान भव्य मंदिर, विशाल साधना कक्ष, यज्ञशाला,श्रीराम स्मृति उपवन, सजल श्रद्धा-प्रखर प्रज्ञा को देखकर बहुत ही प्रसन्न हुए।शक्तिपीठ प्रमुख विजेंदर नाथ चौबे ने बताया कि सभी मंडलों के प्रबुद्ध वर्ग की गोष्ठी दिनांक 18 फरवरी 2020 को दिन के 10:00 बजे किया जाएगा। हालांकि शक्तिपीठ पर सोमवार को ही काफी संख्या में जनपद के कोने-कोने से गायत्री परिजनों का आना शुरू हो गया है ।
इस मौके पर केंद्रीय कार्यालय के प्रमुख लाल मोहन सिंह यादव, सुरक्षा प्रभारी पं.अनील द्विवेदी, राकेश कुमार पान्डेय, यज्ञशाला के प्रभारी ममता गुप्ता, आचार्य कुटी के प्रभारी दिव्यांजलि साहनी, आवास व्यवस्था के प्रभारी विवेक जी, साज सज्जा के प्रभारी बबलू जी, गुड्डू जी, संजय कुशवाहा, दिनेश कुमार पान्डेय, श्रीमती सरोज सिंह, श्रीमती बेबी सिंह, मंचीय व्यवस्था के प्रभारी कुमारी पूजा पान्डेय, सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी आभा श्री एवं मनीषा सहित ढेर सारे गायत्री परिजन उपस्थित रहे।
प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी की चल रही तैयारियों की एक झलक