मुजफ्फरनगर : कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व टीम के दो लेखपालों पर महिला ने लगाया 2 लाख रुपये की रिश्वत लेकर सरकारी भूमि पर मकान बनवाने का आरोप,गिराया तो बच्चों संग दे दूंगी जान
कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व टीम के दो लेखपालों पर महिला ने लगाया 2 लाख रुपये की रिश्वत लेकर सरकारी भूमि पर मकान बनवाने का आरोप,गिराया तो बच्चों संग दे दूंगी जान
ए कुमार
चरथावल मुजफ्फरनगर 7 फरवरी 2020 ।। चरथावल कस्बे की एक महिला ने कस्बे में स्थित मकान को बेचकर तालाब की सरकारी भूमि पर बना लिया था। शुक्रवार को राजस्व टीम उक्त भूमि से कब्जा हटवाने पहुंची तो महिला ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि उक्त भूमि पर मकान बनाने के लिए दो लेखपालों केशव व सचिन बालियान ने 2 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। महिला का आरोप है कि लेखपाल केशव शर्मा द्वारा कहा गया था कि अब तुम इस मकान की मालिक हो, तुम्हारे सभी कागजात बन गये है।लेकिन शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम द्वारा अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम के आने पर पता चला कि लेखपालों ने धोखाधड़ी करके रिश्वत लेकर मकान बनवाया था। चरथावल देहात के प्रधान पति जमशेद सहित अनेक लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी।प्रधान पति व लेखपाल की आरोपों को लेकर नोंक-झोंक भी हुई ।
।
ए कुमार
चरथावल मुजफ्फरनगर 7 फरवरी 2020 ।। चरथावल कस्बे की एक महिला ने कस्बे में स्थित मकान को बेचकर तालाब की सरकारी भूमि पर बना लिया था। शुक्रवार को राजस्व टीम उक्त भूमि से कब्जा हटवाने पहुंची तो महिला ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि उक्त भूमि पर मकान बनाने के लिए दो लेखपालों केशव व सचिन बालियान ने 2 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। महिला का आरोप है कि लेखपाल केशव शर्मा द्वारा कहा गया था कि अब तुम इस मकान की मालिक हो, तुम्हारे सभी कागजात बन गये है।लेकिन शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम द्वारा अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम के आने पर पता चला कि लेखपालों ने धोखाधड़ी करके रिश्वत लेकर मकान बनवाया था। चरथावल देहात के प्रधान पति जमशेद सहित अनेक लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी।प्रधान पति व लेखपाल की आरोपों को लेकर नोंक-झोंक भी हुई ।
।