एसपी ट्रैफिक (गोरखपुर) के जज्बे को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान:बा बापू सेवा रत्न अवार्ड 2020 से सम्मानित होने के लिए बांग्लादेश से आया बुलावा
एसपी ट्रैफिक (गोरखपुर) के जज्बे को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान:बा बापू सेवा रत्न अवार्ड 2020 से सम्मानित होने के लिए बांग्लादेश से आया बुलावा
ए कुमार
गोरखपुर 29 फरवरी 2020 ।।सीएम सिटी में किसी भी अधिकारी का निष्पक्ष काम करना एक बड़ी चुनौती के रूप में होता है सीएम सिटी में काम करके तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए भी अपने काम पर पूरा फोकस करना और हर परिस्थितियों में डट कर सामना करना हर इंसान के बस में नही होता लेकिन इन सब के बीच एक अधिकारी जिसने हर परिस्थितियों का सामना किया लेकिन वो कभी हालातों से घबराया नही और अपने कर्तव्यों का पालन किया और सीएम सिटी में यातायात पुलिस की सही परिभाषा भी बता दिया। हम बात कर रहे है गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा की जिनकी सीएम सिटी में पोस्टिंग पिछले ढाई साल पहले हुई थी ढाई साल से वो लगातार शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करते आ रहे है और अपने उच्च अधिकारियों से भी यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु समय समय पर दिशा निर्देश लेते रहते है यही वजह रही कि इस अधिकार की उपलब्धि एक जिले में सीमित न रह सकी, न ही एक राज्य में न ही एक देश मे अब उनकी उपलब्धियों की चर्चा देश विदेश में भी होने लगी। और उनको उनके काम के लिए तमाम अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
कैसे करते है एसपी ट्रैफिक काम, क्यो मिल रहा है सम्मान
एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने सीएम सिटी में यातायात व्यवस्था के क्षेत्र में जागरूकता एवं संचालन गांधी वादी सिद्धान्तों को अपना कर आम जनमानस को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए काम किया जिसमें समय समय पर उनको सम्मानित किया जाता रहा है
बा बापू सेवा रत्न अवार्ड 2020 से सम्मानित होने के लिए बांग्लादेश की राजधानी ढाका से आया बुलावा
यातायात व्यवस्था में गांधी वादी सिंद्धान्तो को अपना कर यातायात व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करने के लिए लगातार उनको अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है।
अगर हम पिछले दो सालों से एसपी यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा को मिलने वाले सम्मान पर नज़र डालें तो वो इस प्रकार है ----
1--डॉ एस एन सुब्बाराव अवार्ड लोटस टेम्पल नई दिल्ली में
2-- चौधरी रणवीर सिंह हुड्डा राष्ट्रीय गौरव अवार्ड हरियाणा में
3--ग्लोबल शांति सम्मान इंदौर में सम्मानित हुए
4--शिशु शिक्षा समिति गोरक्षय प्रान्त गोरखपुर सरस्वती रत्न सम्मान से सम्मानित हुए
5-- वाराणसी की आवाज़ राष्ट्रीय गौरव रत्न अलंकार अवार्ड के लिए आमंत्रित किया गया है
6-- बा- बापू सेवा रत्न अवार्ड 2020 के लिए बांग्लादेश की राजधानी से आमंत्रित किया गया है
अब बात करते है इन अवार्डों की । ये अवार्ड यूँ ही नही मिल रहे है, इसके लिए एसपी ट्रैफिक ने कड़ी मेहनत किया है । कभी ज़रूरत पड़ी तो दंडात्मक प्रकिया अपनाया तो कभी ज़रूरत पड़ी तो प्रोत्साहन प्रकिया अपनाया । इन सबके बीच अपने अधीनस्थ काम करने वालो के दुख दर्द में भी समय समय पर उनके साथ खड़े रहे है ,चाहे वो होमगार्ड्स के जवान ही क्यो न हो । सभी का पूरा ध्यान रखा ,जब कोई अधिकारी अपने सबसे निचले स्तर के जवानों को भी वही सम्मान देता है जो बड़े अधिकारियों को देता है ,सबको एक परिवार की तरह समझता है,तो यही सब कार्य उनको आज इस मुकाम पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे है।