बोर्ड की बैठक में नहीं पहुंचे डीएम देवरिया, एडीएम को देखकर भड़के सदस्य,जमकर हुई प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी,अब बैठक 22 को
देवरिया 16 फरवरी 2020 ।। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में एडीएम प्रशासन को देखकर सदस्य भड़क गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एडीएम प्रशासन की बात कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ और डीएम की मौजूदगी में ही बैठक होने की बात कही। अपर मुख्य अधिकारी ने बैठक स्थगित कर 22 फरवरी को बोर्ड की अगली बैठक कराने की घोषणा की।
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में सभी सदस्य अपनी तैयारियों के साथ पहुंचे थे। एक भी सांसद और विधायक नहीं आए। कुछ देर बाद एडीएम प्रशासन राकेश पटेल पहुंचे और बताया कि डीएम गोरखपुर मीटिंग में गए हैं। जिला पंचायत प्रशासक के रूप में मुझे भेजा है। यह सुनते ही सदस्य मेज थपथपाकर पुरजोर तरीके से विरोध करने लगे। सदस्यों ने कहा कि जिला पंचायत बोर्ड की बैठक मजाक नहीं है। नियमावली में कहीं भी ऐसा नहीं है कि प्रभारी प्रशासक बोर्ड की बैठक ले सकता है। एडीएम ने नाराज सदस्यों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे उनकी एक नहीं सुने। और बैठक का बहिष्कार कर प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे। दस मिनट तक सभागार में
हंगामे की स्थिति बनी रही ।